KKR vs SRH Qualifier 1: SRH की पहले बैटिंग, दोनों टीमों की प्लेइंग XI पर एक नजरआईपीएल 2024 का पहला क्वालिफायर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। गौरतलब हो कि इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल का टिकट कटा लेगी। जबकि हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा जहां उनकी भिड़ंत एलिमिनेटर विजेता के साथ क्वालिफायर-2 में होगी।
इसके पहले ये दोनों टीमें मौजूदा सीजन में एक बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं, जहां केकेआर ने चार रन जीत दर्ज की थी। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच खेले गए 26 मैचों में से 17 मैच कोलकाता की टीम ने तो वहीं 9 मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते।
टॉस
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिन्स ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग XI
रहमानउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, वरुण अरोड़ा, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग XI
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिन्स (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत वियासकांत, टी नटराजन