HomeIPL 2024लीग राउंड खत्म होते ही IPL 2024 प्लेऑफ का शेड्यूल घोषित, देखें...

लीग राउंड खत्म होते ही IPL 2024 प्लेऑफ का शेड्यूल घोषित, देखें सभी जानकारी

IPL 2024 Playoffs Schedule: लीग स्टेज के खत्म होते ही आईपीएल 2024 प्लेऑफ का शेड्यूल भी सामने आ गया है। 70 मैचों तक चली प्लेऑफ की रेस में चार टीमों ने बाजी मारी। इन चार टीमों में कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शामिल है। इन चारों टीमों के बीच प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे।

21 मई को पहला क्वालिफायर

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के शेड्यूल के मुताबिक पहला क्वालिफायर पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 टीमों के बीच खेला जाएगा। यानि 21 मई को क्वालिफायर-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। इसके बाद 22 मई को इसी मैदान पर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एलिमनेटर मैच खेलेगी।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें | IPL 2024: लीग राउंड के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का हाल, देखें किसने मारी बाजी

एलिमिनेटर हारने वाली टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। जबकि क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम फाइनल में जगह पक्की कर लेगी। वहीं हारने वाली टीम एलिमनेटर की विजेता के साथ क्वालिफायर-2 खेलेगी। पहले और दूसरे क्वालिफायर की विजेता टीम के बीच 26 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल और क्वालिफायर-2 मुकाबले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे।

IPL 2024 प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल

मैचटीमतारीखजगह
क्वालिफायर-1कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद21 मईअहमदाबाद
एलिमिनेटरराजस्थान रॉयल्स vs रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु22 मईअहमदाबाद
क्वालिफायर-2क्वालिफायर-1 लुजर vs एलिमिनेटर विजेता24 मईचेन्नई
फाइनलक्वालिफायर-1 विजेता vs क्वालिफायर विजेता-226 मईचेन्नई

आईपीएल 2024 का फाइनल पॉइंट्स टेबल

लीग स्टेज खत्म होने के बाद केकेआर 20 पॉइंट्स के साथ नंबर वन रही। 17 पॉइंट्स लेकर सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरा स्थान हासिल किया। 17 अंकों वाली राजस्थान की टीम ने तीसरे स्थान पर अंकतालिका खत्म की। 14 पॉइंट्स के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनीं।

टीममैचजीतहाररद्दपॉइंट्सNRR
1. कोलकाता (Q)1493220+1.428
2. हैदराबाद (Q)1485117+0.414
3. राजस्थान (Q)1485117+0.273
4. बेंगलुरु (Q)1477014+0.459
5. चेन्नई1477014+0.392
6 . दिल्ली1477014-0.377
7. लखनऊ1477014-0.667
8. गुजरात1457212-1.063
9. पंजाब1459010-0.353
10. मुंबई1441008-0.318
- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर