HomeIPL 2024IPL 2024 ऑरेंज कैप लिस्ट में कोहली की बादशाहत कायम, खतरे में...

IPL 2024 ऑरेंज कैप लिस्ट में कोहली की बादशाहत कायम, खतरे में आया बुमराह का नंबर-1 का ताज

सीजन का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली ने 19 रन से मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट खत्म किया। इस टक्कर के बाद DC और LSG दोनों ही टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं। 64वें मैच के बाद आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप और पर्पल की टॉप-5 में क्या बदलाव हुए हैं, आइए जानते हैं।

- Advertisement -

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप विराट कोहली के पास सुरक्षित

मौजूदा सीजन में रनमशीन कोहली के बल्ले से हर मैच में रन निकल रहे हैं। इसी का नतीजा है कि लंबे समय से आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर पर टिकी हुई है। 13 मैच खेल चुके कोहली 66.10 की औसत और 155.16 की स्ट्राइक रेट से 661 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ भी 600 रनों के करीब हैं। उन्होंने 13 मैच में 583 रन बना लिए हैं। रनों की इस रेस में वह कोहली को टक्कर दे सकते हैं। 533 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड तीसरे और 527 रन बनाने वाले साई सुदर्शन टॉप-5 सूची में क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। 486 रनों के साथ संजू सैमसन पांचवें पायदान पर हैं।

बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्राइक रेटरन
विराट कोहली1366.10155.16661
ऋतुराज गायकवाड़1358.30141.50583
ट्रेविस हेड1153.30201.89533
साई सुदर्शन1247.91141.28527
संजू सैमसन1260.75158.30486

जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 के नंबर वन बॉलर

64 मैचों की समाप्ति के बाद यॉर्कर मैन जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं। 13 मैच में उन्होंने 20 विकेट लिए हैं। हालांकि बुमराह से पर्पल कैप छीनने की कतार में पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल सबसे आगे हैं। 12 मैच में हर्षल के नाम भी 20 विकेट हैं। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक विकेट लेने पर हर्षल पटेल बैंगनी टोपी पर कब्जा कर लेंगे।

- Advertisement -

मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले तीसरे गेंदबाज केकेआर के वरुण चक्रवर्ती हैं। 12 मैचों में उनके नाम 18 विकेट हैं। टॉप-5 लिस्ट में शामिल वह अकेले स्पिन गेंदबाज हैं। चौथे और पांचवें पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स के दो धुरंधर शामिल हैं। खलील अहमद और मुकेश कुमार दोनों 17-17 विकेट ले चुके हैं।

गेंदबाजमैचऔसतइकोनॉमीविकेट
1. जसप्रीत बुमराह1316.806.4820
2. हर्षल पटेल1220.009.7520
3. वरुण चक्रवर्ती1220.388.3418
4. खलील अहमद1428.179.5817
5. मुकेश कुमार1021.6410.3617
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर