HomeIPL 2024RR की MI पर एकतरफा जीत, संदीप शर्मा के पंजे के बाद...

RR की MI पर एकतरफा जीत, संदीप शर्मा के पंजे के बाद यशस्वी का दमदार शतक, देखें स्कोरकार्ड

संदीप शर्मा की खतरनाक गेंदबाजी के बाद यशस्वी जायसवाल के दमदार शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियस को आईपीएल 2024 के 38वें मैच में 9 विकेट से हरा दिया है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 179/9 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में राजस्थान ने 18.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य पूरा कर लिया।

- Advertisement -

जायसवाल के दम पर RR की आसान जीत

180 रनों के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट और 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। इस जीत में यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने 74 रन जोड़े। पीयूष चावला ने बटलर के रूप में मुंबई को पहली सफलता दिलाई। बटलर ने 35 रन की इनिंग खेली। जायसवाल दूसरे छोर पर टिके रहे और आईपीएल का दूसरा शतक ठोक दिया। उन्होंने 60 गेंदों का सामना करने के बाद नाबाद 104 रन जड़ दिए। उनकी यह पारी 9 चौकों और 7 छक्कों से सजी रही।

बता दें कि जायसवाल का पहला शतक भी मुंबई के खिलाफ 2023 में आया था। जायसवाल का साथ कप्तान संजू सैमसन ने दिया। सैमसन ने दो चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 28 बॉल में 38 नाबाद रन बनाए। यशस्वी और जायसवाल के बीच दूसरे विकेट के लिए 65 बॉल में 109 रन की शतकीय साझेदारी हुई।

मुंबई के लिए एकमात्र विकेट पीयूष चावला ने लिए। उन्होंने चार ओवर के कोटे में 33 रन देकर एक विकेट अपनी झोली में डाला। बाकी के गेंदबाज बिना विकेट के खाली हाथ लौट गए।

- Advertisement -

तिलक वर्मा और नेहाल वधेरा की शानदार पारी

52 रन पर चार विकेट खोकर मुंबई की टीम संकट से घिर चुकी थी। तब तिलक वर्मा और इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे नेहाल वधेरा ने टीम को संकट से निकाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 52 गेंद में 99 रन की भागीदारी हुई। जिसकी बदौलत मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। तिलक वर्मा ने 45 गेंदों में 65 रन बनाकर सीजन का दूसरा और करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया।

वहीं दूसरी ओर नेहाल ने 24 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की सहायता से 49 रन मारे। वे अपनी तीसरी आईपीएल फिफ्टी लगाने से एक रन से चूक गए। इसके अलावा मोहम्मद नबी ने 23 रन की महत्वपूर्ण इनिंग खेली। रोहित शर्मा 6 और ईशान किशन बिना खाता खोले आउट हुए। सूर्यकुमार यादव और कैप्टन हार्दिक पांड्या ने 10-10 रन बनाए।

संदीप शर्मा ने झटके 5 विकेट

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने चार ओवर में 18 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। आईपीएल में संदीप का ये पहला फाइव विकेट हॉल है। ट्रेंट बोल्ट ने 32 रन खर्च कर दो सफलताएं हासिल की। एक-एक विकेट आवेश खान और युजवेंद्र चहल को मिला। चहल ने आईपीएल में 200 विकेट भी पूरे किए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर