HomeIPL 2024MI vs CSK: वानखेड़े में गजब का है मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड,...

MI vs CSK: वानखेड़े में गजब का है मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड, आज चेन्नई को मिल सकती है हार, देखें आंकड़े

आज आईपीएल 2024 के 29वें मैच में शाम साढ़े सात बजे से मुंबई इंडियंस की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से वानखेड़े स्टेडियम में होने वाली है। दोनों आईपीएल की सबसे दिग्गज टीमें हैं। 16 में से 10 ट्रॉफी तो इन दोनों टीमों ने आपस में बांट ली। मुंबई और चेन्नई पांच-पांच बार की विजेता है। याद दिला दें कि पिछला सीजन जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस की पांच ट्रॉफी की बराबरी की थी।

ये पहला मौका होगा जब मुंबई बनाम चेन्नई मुकाबला रोहित शर्मा और एमएस धोनी की कप्तानी के बिना खेला जाएगा। इस बार मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या और चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी कर रहे हैं। लगातार तीन मैच हारने के बाद एमआई अगले दोनों मैच जीत कर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ सीएसके ने पांच में से तीन मैच जीते। लेकिन ये तीनों जीत उनको होम ग्राउंड पर मिली है। इस सीजन घर के बाहर दोनों मैचों में चेन्नई को हार झेलनी पड़ी।

- Advertisement -

MI vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड: कौन किस पर भारी

आंकड़ों की बात करें तो मुंबई का पलड़ा चेन्नई पर भारी रहा है। आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स कुल 36 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें से 20 मैच एमआई और 16 मैच सीएसके ने जीते। मुंबई का सक्सेस रेट 55.56 तो वहीं चेन्नई का सक्सेस रेट 44.44 का रहा है। वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई का रिकॉर्ड और ज्यादा खराब है।

वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 11 मैच आयोजित हुए हैं। जिसमें से सात मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी। बाकी के चार मैच चेन्नई जीतने में सफल रही। हालांकि वानखेड़े के मैदान पर पिछला मैच चेन्नई ने जीता था। यही नहीं पिछले सीजन में मुंबई के विरुद्ध घर और बाहर दोनों मैच चेन्नई ने जीते थे।

भले ही पिछले साल दोनों मैच चेन्नई ने अपने नाम किए हो। लेकिन आईपीएल 2024 में चेन्नई फिलहाल विरोधी टीम के घर में कोई मैच नहीं जीत सकी है। ऊपर से वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई का रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऐसे में आज मुंबई की टीम चेन्नई पर भारी पड़ सकती है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर