HomeWomens Premier LeagueWPL 2024: दिल्ली की फाइनल में डायरेक्ट एंट्री, गुजरात को 7 विकेट...

WPL 2024: दिल्ली की फाइनल में डायरेक्ट एंट्री, गुजरात को 7 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में बने नंबर 1

WPL 2024 DC vs GG: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को आखिरी लीग मैच में 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम ने फाइनल में सीधे प्रवेश कर लिया है। लीग राउंड के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रहने के कारण दिल्ली को फाइनल खेलने का मौका मिला है। बाकी दोनों टीमें यानि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले एलिमिनेटर मैच खेलना होगा।

- Advertisement -

दिल्ली कैपिटल्स की एकतरफा जीत

दिल्ली कैपिटल्स के सामने मैच जीतने के लिए 127 रनों का लक्ष्य था। इस लक्ष्य को उन्होंने 13.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कप्तान मेग लैनिंग 18 रन बनाने के बाद रनआउट हो गई। वहीं एलिस कैप्सी को तनुजा कंवर ने खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया।

इसके बाद शेफाली वर्मा और जेमिमाह रोड्रिग्स ने तीसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 94 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। शेफाली ने अर्धशतक पूरा करते हुए 37 बॉल में 71 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए। तनुजा ने कंवर ने शेफाली को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। जेमिमाह रोड्रिग्स 28 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने चौक जड़कर मैच खत्म किया।

गुजरात जायंट्स ने बनाए 9 विकेट पर 126 रन

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए। कप्तान बेथ मूनी (0) और लॉरा वॉलवार्डट (7) दोनों ओपनर को मेरिजान काप ने चलता किया। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन नंबर 6 की बैटर भारती फुलमाली के बल्ले से निकले। उन्होंने 7 चौके की मदद से 36 गेंदों में 42 रन मारे।

- Advertisement -

कैथरीन ब्राइस ने 28 रनों की नाबाद पारी खेली। फोबे लिचफिल्ड ने 21 रन बनाए। मेरिजान काप, शिखा पांडे और मिन्नू मणि ने दो-दो विकेट निकाले। वहीं जेस जॉनासन के एक विकेट हाथ लगा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर