HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: अश्विन के आगे 195 पर ढेर इंग्लैंड, भारत ने...

IND vs ENG: अश्विन के आगे 195 पर ढेर इंग्लैंड, भारत ने 64 रन और पारी से जीता 5वां टेस्ट, सीरीज पर 4-1 से कब्जा

IND vs ENG 5th Test: टीम इंडिया ने धर्मशाला में खेला गया पांचवां टेस्ट मैच एक पारी और 64 रनों से जीत लिया है। 259 रनों की बढ़त के साथ भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम को 195 पर ऑल आउट कर दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की इस सीरीज पर 4-1 से कब्जा भी कर लिया। हैदराबाद में पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम ने बाकी बचे 4 मैचों में जीत हासिल की।

इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रन पर ढेर

259 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 195 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नतीजतन भारत ने 64 रन और एक पारी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। मेहमानों की तरफ से जो रूट ने 61वीं फिफ्टी जमाते हुए सर्वाधिक 84 रनों की पारी खेली। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 39 रन बनाए। 20 रन बनाने वाले टॉम हार्टली तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। इसके अलावा ओली पोप ने 19 रन मारे।

- Advertisement -

आर अश्विन का 36वां पंजा

100वां टेस्ट खेल रहे ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 14 ओवर में 77 रन के बदले 5 विकेट हासिल किए। टेस्ट क्रिकेट में उनका ये 36वां पंजा है। एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मामले में उन्होंने अनिल कुंबले (35) को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन के अलावा कुलदीप यादव ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 अपने नाम किया। रवींद्र जडेजा ने एक शिकार किया।

रोहित-गिल का शतक, भारत पहली पारी में 477 रन

इसके पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में 477 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने जहां 103 रनों का शतक जड़ा। वहीं शुभमन गिल के बल्ले से 110 रन आए। इन दोनों के अलावा अन्य तीन भारतीय बल्लेबाज ने फिफ्टी लगाई। यशस्वी जायसवाल ने 57, डेब्यू कर रहे देवदत्त पडिक्कल ने 65 और सरफराज खान ने 56 रन की पारी खेली।

ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने 173 रन देकर 5 विकेट निकाले। जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टली को 2-2 विकेट मिले। जबकि एक विकेट बेन स्टोक्स के हाथ आया।

इंग्लैंड की पहली पारी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे। जैक क्रॉले हाई स्कोरर रहे थे, जिन्होंने 108 गेंदों का सामना करने के बाद 79 रन की इनिंग खेली। इसके अलावा बेन डकेट ने 27, जो रूट ने 26, जॉनी बेयरस्टो ने 29 और बेन फॉक्स ने 24 रनों का योगदान दिया था।

भारत की तरफ से पहली पारी में बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने 72 रन खर्च 5 विकेट चटकाए थे। वहीं आर अश्विन ने 4 विकेट हासिल किए। रवींद्र जडेजा को एक विकेट से संतोष करना पड़ा था।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर