भारत और इंग्लैंड (India vs England 5th Test) के बीच पांचवां टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। इस जीत में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सबसे बड़ी भूमिका अदा की है। उन्होंने अपनी दमदार पारियों के दम पर कई दफा टीम को संकट से उबारा है।
अब तक खेली गई 8 पारियों में जायसवाल ने 2 शतक और 2 अर्धशतक के जरिए 655 रन बना लिए हैं। इन दोनों शतकों को उन्होंने दोहरा शतक में तब्दील भी किया। यशस्वी जायसवाल ऐसी ही पारी अगर आखिरी टेस्ट में भी खेलते हैं, तो वह एक ऐसा रिकॉर्ड हासिल कर लेंगे जो जिस तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज पहुंच नहीं पाया है।
इतिहास रचने के करीब यशस्वी जायसवाल
धर्मशाला टेस्ट में अगर जायसवाल के बल्ले से 145 रन निकलते हैं, तो वह एक टेस्ट सीरीज में 800 रन बनाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रनों के मामले में सुनील गावस्कर और विराट कोहली सबसे आगे हैं।
बता दें कि दिग्गज बल्लेबाज गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के दौरे पर खेली गई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 774 रन बनाए थे। उन्होंने 4 शतक और 3 फिफ्टी लगाई थी। भारत-इंग्लैंड मौजूदा टेस्ट सीरीज में जायसवाल 655 रन बना चुके हैं। उनको गावस्कर से आगे निकलने के लिए 120 रनों की जरुरत है।
एक रन बनाते ही तोड़ेंगे विराट कोहली का रिकॉर्ड
इतना ही नहीं एक रन बनाते ही यशवी जायसवाल विराट कोहली को भी पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से कोहली और यशस्वी के नाम पर है। साल 2016 में कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की 8 पारियों में 655 रन अपने नाम किए थे।
ऐसे में पांचवें टेस्ट में एक रन भागते ही यशस्वी इंग्लैंड के विरुद्ध एक टेस्ट शृंखला में कोहली का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम कर लेंगे।