India vs England 5t Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आ गया है। बता दें कि पांचवां टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला की मेजबानी में खेला जाना है। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अभी चोट से रिकवर नहीं हुए हैं। नतीजतन अंतिम टेस्ट से भी उनका बाहर होना पड़ा है।
बीसीसीआई ने बताया कि मेडिकल टीम करीब से राहुल की निगरानी कर रही है। साथ ही वह लंदन में मौजूद विशेषज्ञों से आगे की सलाह परामर्श ले रहे हैं। भले ही राहुल 5वें टेस्ट का हिस्सा नहीं है, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है। रांची में चौथे टेस्ट में आराम करने के बाद बुमराह भारतीय दल से जुड़ गए हैं।
इसके अलावा ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर को रिलीज कर दिया गया है। ताकि वह मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का सेमी-फाइनल मुकाबला खेल सके। मालूम हो कि सुंदर रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु टीम के लिए खेलते हैं।
IND vs ENG 5th Test: पांचवें टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप