HomeIndia vs EnglandIND vs ENG Day 3: बशीर की आंधी में 307 रन पर...

IND vs ENG Day 3: बशीर की आंधी में 307 रन पर ढेर भारत, इंग्लैंड को 46 रन की लीड, शतक से चूके जुरेल

India vs England 4th Test: टीम इंडिया रांची टेस्ट के तीसरे दिन 307 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने 73 ओवर में 7 विकेट खोकर 219 रन बना लिए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 30 और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर खेल रहे थे। तीसरे दिन पहले सत्र में आखिरी के 3 विकेट के बदले भारतीय टीम ने 88 रन जोड़े।

- Advertisement -

जुरेल और कुलदीप यादव ने आठवें विकेट के लिए 76 रनों की बहुमूल्य साझेदारी निभाई। एक समय मेजबानों के लिए 200 तक पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा था। लेकिन इस साझेदारी की बदौलत भारत 300 प्लस का स्कोर पार करने में सफल रहा। ध्रुव जुरेल ने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाकर 90 रन बनाए। वो अपने पहले टेस्ट शतक से 10 रन से चूक गए।

जुरेल का बखूबी साथ निभाने वाले कुलदीप यादव की बेहतरीन पारी का अंत जेम्स एंडरसन ने किया। कुलदीप ने 28 रन की पारी खेली। बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रनों का स्कोर बनाया था। भारत के 307 पर ऑलआउट होते ही इंग्लैंड को 46 रन की बढ़त हासिल हुई।

307 रन बनाकर ऑलआउट टीम इंडिया

IND vs ENG Day 3: बशीर की आंधी में 307 रन पर ढेर भारत, इंग्लैंड को 46 रन की लीड, शतक से चूके जुरेल
पहली पारी में भारत ने 307 रन बनाए

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से टीम इंडिया ने पहली पारी में 307 रनों का स्कोर बनाया। जायसवाल ने 117 बॉल में 73 रनों की शानदार पारी खेल कर आउट हुए। इस पारी में उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का आया। जुरेल के बल्ले से 90 रनों की पारी आई।

- Advertisement -

तीसरे टेस्ट में शतक लगाने वाले कप्तान रोहित शर्मा केवल 2 रन बना सके। शुभमन गिल ने 38 रनों की इनिंग खेली। रजत पाटीदार का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा। उन्होंने 17 रन बनाए। इन सब के अलावा रवींद्र जडेजा 12, सरफराज खान 14 रन बनाकर आउट हुए।

शोएब बशीर ने झटके 5 विकेट

दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की तीसरी पारी में फाइव विकेट हॉल करने का कमाल किया। 44 ओवर में बशीर ने 119 रन देकर 5 विकेट लिए। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टली के खाते में 3 विकेट आए। 2 विकेट जेम्स एंडरसन ने लिया।

इंग्लैंड की पारी पारी एक नजर

इसके पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 353 रन बोर्ड पर लगाए। जो रूट ने फॉर्म में वापसी करते हुए 31वां टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने 10 चौके की मदद से 122 रनों की पारी खेली। 58 रन की पारी खेल ओली रॉबिन्सन ने इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इसके अलावा बेन फॉक्स ने 47 और जैक क्रॉले ने 42 रन का योगदान दिया।

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। अपना पहला टेस्ट खेल रहे आकाश दीप को 3 विकेट मिले। मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर