HomeIndia vs Englandसबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में भारत के...

सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में भारत के 2 गेंदबाज शामिल

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले खिलाड़ी (Fastest 500 wickets in Test Cricket) के बारे में इस लेख में बात करेंगे। बता दें कि अब तक 9 खिलाड़ियों ने टेस्ट इतिहास में 500 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के पहले इस दिग्गज ने 800 शिकार किए। यही नहीं मुरलीधरन सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। आइए देखते हैं सबसे पहले 500 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं।

- Advertisement -

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले खिलाड़ी (Fastest 500 wickets in Test Cricket)

87- टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 500 विकेट लेने का विश्व कीर्तिमान श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम पर है। मुरलीधरन ने केवल 87 मैच में पांच सौ विकेट पूरे किए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 1992 में इस कारनामे को किया था।

98- इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में तीसरे टेस्ट में आर अश्विन ने 500 विकेट पूरे किए। उन्होंने 98 टेस्ट मैचों में इस मुकाम को हासिल किया। वह टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

105- अनिल कुंबले इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं। कुंबले ने 2006 में इंग्लैंड के विरुद्ध 106 टेस्ट मैच में 500 विकेट लेने का कमाल किया था।

- Advertisement -

108- महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न सबसे तेज पांच सौ विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने 108 मैच में 500 विकेट का आंकड़ा छुआ था।

110- ऑस्ट्रेलिया के पेसर ग्लेन मैकग्रा ने 110 मैच में 500 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने 2005 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के विरुद्ध इस उपलब्धि को अपने नाम किया था।

123- स्पिन गेंदबाज नाथन लियॉन को टेस्ट में 500 विकेट तक पहुंचने के लिए 123 मैच लगे थे। साल 2023 में लियॉन ने पाकिस्तान के साथ खेलते हुए 500वां विकेट लिया था।

129- वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन सबसे तेज 500 विकेट पूरे करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सातवां स्थान साझा कर रहे हैं। दोनों गेंदबाजों ने 129 मैचों में कमाल किया था।

140- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 140 मैच में 500 विकेट लेकर नौवें नंबर पर रहे। ब्रॉड ने विंडीज के खिलाफ साल 2020 में इस उपलब्धि को हासिल किया था।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर