HomeIndia vs EnglandIND vs ENG Day 2: भारत 445 रन बनाकर ऑलआउट, रोहित-जडेजा के...

IND vs ENG Day 2: भारत 445 रन बनाकर ऑलआउट, रोहित-जडेजा के शतक, देखें स्कोरकार्ड

India vs England 3rd Test Day 2: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया 445 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन भारत के अंतिम 5 विकेट 119 रन पर गिरे। बता दें कि पहले दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए थे। जहां रवींद्र जडेजा 110 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरे दिन सबसे पहले कुलदीप 4 रन बनाने के बाद जेम्स एंडरसन का शिकार बने। इसके अगले ही ओवर में जो रूट ने जडेजा को अपनी ही गेंद पर कैच किया। जडेजा ने 112 रन बनाए।

- Advertisement -

रोहित शर्मा के बाद रवींद्र जडेजा का शतक

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरे भारत की ओर से रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़ा। रोहित ने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया। उन्होंने 196 बॉल का सामना करते हुए 131 रनों की पारी खेली। 14 चौके और 3 छक्के हिटमैन के बल्ले से आए। इसके बाद ऑलराउंडर जडेजा के बल्ले से चौथा टेस्ट शतक देखने को मिला। जडेजा ने 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 225 गेंदों में 112 रनों का शतक लगाया।

टेस्ट डेब्यू में सरफराज खान ने भी दमदार पारी खेली। तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने केवल 66 गेंदों में 62 रन जड़े। दुर्भाग्यवश सरफराज को रन आउट होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 46 रन की शानदार इनिंग के साथ का टेस्ट में पदार्पण किया। जुरेल और अश्विन ने मिलकर पारी की तीसरी अर्धशतकीय (77) साझेदारी की। इसके पहले रोहित-जडेजा के बीच 204 रन और जडेजा-सरफराज के बीच 77 रन की पार्टनरशिप देखने को मिली थी।

रेहान अहमद ने अश्विन को 37 के निजी स्कोर पर आउट कर साझेदारी पर विराम लगाया। जबकि जुरेल 46 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी अंतिम विकेट के लिए 30 रन जोड़े। बुमराह ने 26 और सिराज ने 3 रन का योगदान दिया।

- Advertisement -

मार्क वुड ने चटकाए सबसे ज्यादा 4 विकेट

IND vs ENG Day 2: भारत 445 रन बनाकर ऑलआउट, रोहित-जडेजा के शतक, देखें स्कोरकार्ड
IND vs ENG Day 2: भारत 445 रन बनाकर ऑलआउट, रोहित-जडेजा के शतक, देखें स्कोरकार्ड

दूसरे टेस्ट में बाहर बैठने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने शानदार गेंदबाज की। उन्होंने 27.5 ओवर में 11 4 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए। लेग स्पिनर रेहान अहमद ने 2 विकेट हासिल किए। जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टली और जो रूट को एक-एक विकेट मिला।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर