भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। देखते ही देखते भारत ने 33 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। पिछले मैच में 209 रनों का दोहरा शतक जमाने वाले यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर आउट हुए।
नंबर 3 के बल्लेबाज शुभमन गिल 9 गेंदे खेलने के बाद अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस सीरीज में उनका ये दूसरा डक है। हैदराबाद में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी गिल शून्य पर आउट हुए थे। विशाखापत्तनम में दूसरे मैच से टेस्ट डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार का बल्ला यहां भी शांत रहा। 5 रन के निजी स्कोर पर स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टली ने उनका शिकार किया।
रोहित शर्मा की फिफ्टी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में पहली बार पूरी लय में नजर आए। इस सीरीज में उन्होंने पहली फिफ्टी लगाई। जबकि उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक लगाया। वे 74 गेंदों में 8 चौके की मदद से 52 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मौजूद हैं। बता दें कि दूसरे टेस्ट में बाहर बैठने के बाद जडेजा ने वापसी की है। वह 3 चौके की मदद से 24 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं। रोहित और जडेजा 60 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं।
इंग्लैंड की ओर से वापसी कर रहे मार्क वुड ने 6 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं एक विकेट बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टली को मिला।