इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर रोहित ने इंग्लैंड को पहले गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया है। आइए जानते हैं तीसरे मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग ग्यारह में क्या बदलाव नजर आ रहे हैं।
4 बदलाव के साथ खेल रही है टीम इंडिया
तीसरे मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव हुए हैं। मध्यक्रम बल्लेबाज सरफराज खान और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। सरफराज खान को चोट के कारण बाहर होने वाले श्रेयस अय्यर की जगह लाया गया है। वहीं ध्रुव जूरेल को आउट ऑफ फॉर्म केएस भरत की जगह चुना गया है। विशाखापत्तनम में खेले गए पिछले मैच में साधारण रहे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के स्थान पर मोहम्मद सिराज ने वापसी की है। वहीं रवींद्र जडेजा की अक्षर पटेल के स्थान पर वापसी हुई है।
तीसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज