एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम वेस्टइंडीज को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस आसान जीत के साथ ही मेजबानों ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त अपने नाम कर ली है। अब दूसरा और आखिरी टेस्ट 25 जनवरी को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
बता दें कि वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 120 के स्कोर पर ढेर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने 26 रन का मामूली लक्ष्य था। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए जरूरी 26 रन बिना किसी नुकसान के 6.4 ओवर में बना लिए। स्टीव स्मिथ 11 और मार्नस लाबुशेन 1 रन बनाकर नॉटआउट रहे। 9 रन बनाने के बाद उस्मान ख्वाजा रिटायर्ड हर्ट हुए।
दूसरी पारी में 120 रन बनाकर ऑलआउट वेस्टइंडीज
जोश हेजलवुड के फाइव विकेट हॉल के चलते ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 120 रनों पर ऑलआउट कर दिया। मेहमानों की तरफ से कर्क मैकेनजी ने 26 और जस्टिन ग्रीव्स ने 24 रन बनाए। इनके अलावा जोशुआ दासिल्वा ने 18, अलजारी जोसेफ ने 16 और शमार जोसेफ ने 15 रन का योगदान दिया।
हेजलवुड ने टेस्ट करियर का 11वां फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया। उन्होंने 14 ओवर में 35 रन खर्च कर 5 विकेट निकाले। मिचेल स्टार्क और नाथन लियॉन के खाते में 2-2 विकेट आए। एक विकेट कैमरोन ग्रीन ने लिया।
ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच का सार
सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिन्स ने टॉस जीता और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बैटिंग करने उतरी कैरेबियाई टीम 188 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। उनके लिए कर्क मैकेनजी ने 50 रनों की अर्धशकीय पारी खेली। जबकि नंबर 11 के खिलाड़ी शमार जोसेफ ने पारी का दूसरा हाई स्कोर बनाते हुए 41 बॉल में 36 रन बनाए।
शमार जोसेफ ने आखिरी विकेट के लिए केमार रोच के साथ मिलकर 55 रनों की साझेदारी की। रोच 17 रन बनाकर नॉटआउट रहे। जोश हेजलवुड और पैट कमिन्स ने 4-4 विकेट लिए।
188 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 283 रन बनाए और 95 रन की बढ़त हासिल की। ट्रेविस हेड ने 134 बॉल में 119 रनों का शतक जड़ा और टेस्ट क्रिकेट का 7वां सैकड़ा लगाया। उस्मान ख्वाजा ने 45 रन मारे। टेस्ट डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने 94 रन देकर 5 विकेट झटके। 95 रन की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 120 पर समाप्त कर दी।
मेहमानों को 120 पर समेटते ही कंगारू टीम को 26 रन का आसान लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को उन्होंने बिना किसी क्षति के पूरा कर लिया।