HomeIndia vs EnglandIND vs ENG Test 2024 Schedule: 25 जनवरी से पहला टेस्ट, देखें...

IND vs ENG Test 2024 Schedule: 25 जनवरी से पहला टेस्ट, देखें भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट का शेड्यूल

IND vs ENG Test 2024 Schedule: 25 जनवरी से पहला टेस्ट, देखें भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट का शेड्यूल
IND vs ENG Test 2024 Schedule

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने टी20 सीरीज में 3-0 से अफगानिस्तान (Afghanistan) का व्हाइट वॉश किया। अब टेस्ट मैच की बारी है। इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगा। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship 2023-2025) का हिस्सा है।

- Advertisement -

WTC के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से ये सीरीज महत्वपूर्ण होने वाली है। फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-2025 के पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है। ऑस्ट्रेलिया मेहमान टीम वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट मैच खेलने में व्यस्त है।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल 2024 (India vs England Test 2024 Schedule) के हिसाब से पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद की मेजबानी में खेला जाएगा। वहीं इस दौरे का अंत 11 मार्च को पांचवें टेस्ट के साथ धर्मशाला में होगा। इस बीच दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापत्तनम, तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट और चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।

IND vs ENG 2024 Test Full Schedule: भारत-इंग्लैंड टेस्ट का पूरा शेड्यूल

मैचटीमतारीखसमयजगह
पहला टेस्टभारत बनाम इंग्लैंड25 जनवरीसुबह 9:30हैदराबाद
दूसरा टेस्टभारत बनाम इंग्लैंड2 फरवरीसुबह 9:30विशाखापत्तनम
तीसरा टेस्टभारत बनाम इंग्लैंड15 फरवरीसुबह 9:30राजकोट
चौथा टेस्टभारत बनाम इंग्लैंड23 फरवरीसुबह 9:30रांची
पांचवां टेस्टभारत बनाम इंग्लैंड7 मार्चसुबह 9:30धर्मशाला
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर