भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी 23.2 ओवर में 55 के स्कोर पर धराशायी हो गई। केपटाउन में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट चटकाए। नतीजतन टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले ही सत्र में 55 रनों पर ऑलआउट हो गई।
सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 8 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट निकाले। वहीं अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे मुकेश कुमार ने 2.2 ओवर में 2 रन खर्च 2 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरीने ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए। जबकि डेविड बेडिंघम ने 12 रन की पारी खेली। पिछले मैच में 185 रनों की पारी खेलने वाले डीन एल्गर इस बार 4 ही रन बना पाए।
मोहम्मद सिराज का करियर बेस्ट प्रदर्शन
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 23 टेस्ट की 41 पारियों में तीसरी बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया। इतना ही नहीं 15 रन पर 6 विकेट सिराज का टेस्ट क्रिकेट में अब तक बेस्ट प्रदर्शन भी है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में एक पारी में 5/60 के बेस्ट प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया।