IND vs SA 2nd Test Playing XI केपटाउन के न्यूलैंड्स में होने वाले भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट में डीन एल्गर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया है। गौरतलब हो कि टेम्बा बावुमा की जगह एल्गर को इस मैच में कप्तानी सौंपी गई है। दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI में 2 और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI में 3 बदलाव हुए हैं।
भारत की प्लेइंग XI
केपटाउन में दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI में 2 बदलाव हुए हैं। रवींद्र जडेजा ने आर अश्विन की जगह वापसी कर ली है। इसके अलावा शार्दूल ठाकुर दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार खेल रहे हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI
टेम्बा बावुमा की जगह डीन एल्गर साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर रहे हैं। बता दें कि एल्गर का ये विदाई मैच है। बावुमा की जगह ट्रिस्टन स्टब्स टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। चोटिल गेराल्ड कोयट्जी के स्थान पर लुंगी एंगीडी की वापसी हुई है। इसके अलावा केशव महाराज भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मारक्रम, टोनी डिजोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरीने (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, केशव महाराज, लुंगी एंगीडी, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्जर