WI vs ENG 1st T20: आंद्रे रसेल (Andre Russell) के ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने बारबाडोस में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कैरेबियाई टीम पांच टी20 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई। सीरीज का दूसरा मैच 14 दिसंबर को सेंट जॉर्ज ग्रेनाडा की मेजबानी में खेला जाएगा।
West Indies vs England 1st T20: आंद्रे रसेल प्लेयर ऑफ द मैच
वेस्टइंडीज की इस जीत के हीरो ऑलराउंडर आंद्रे रसेल रहे। 2 साल बाद टी20 इंटरनेशनल खेल रहे रसेल ने पहले 4 ओवर में केवल 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके बाद 207 की स्ट्राइक रेट से 14 बॉल पर 29 रनों की पारी खेल मैच फिनिश किया। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। 3 विकेट और 29 रन के हरफनमौला खेल के लिए रसेल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।
ऐसी रही इंग्लैंड की पारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 19.3 ओवर में सभी 10 विकेट खोने के बाद 171 रन बोर्ड पर लगाए। फिलिप सॉल्ट और जोस बटलर ने 38 गेंद में 77 रनों की बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी की। आंद्रे रसेल में खतरनाक साझेदारी को तोड़ा। इस जोड़ी के टूटते ही इंग्लिश टीम बिखरने लगी।
फिलिप सॉल्ट 40 और बटलर 39 रन बनाकर आउट हुए। लियाम लिविंगस्टोन ने 27 और नंबर 3 के बल्लेबाज विल जैक्स ने 14 रन बनाए। आंद्रे रसेल और अलजारी जोसेफ ने 3-3 सफलताएं अर्जित की। रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए।
4 विकेट से जीता वेस्टइंडीज
इंग्लैंड के 172 रन के लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर पूरा किया। ओपनर ब्रेंडन किंग ने 22 और काइल मेयर्स ने 35 रन की पारी खेली। इसके बाद शाई होप के बल्ले से 36 और निकोलस पूरन के बल्ले से 13 रन आए।
14.4 ओवर तक मेजबानों ने 123 के स्कोर पर 6 विकेट खो दिए थे। यहां से उनको 32 गेंदों में 49 रन चाहिए थे। लेकिन कप्तान रोवमैन पॉवेल और आंद्रे रसेल की जोड़ी ने केवल 21 गेंद में 49 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। पॉवेल 15 बॉल में धुआंधार 31 रन जड़कर नाबाद रहे। रसेल ने 29 रनों की नॉटआउट पारी खेली। उन्होंने चौके के साथ मैच खत्म किया।
इंग्लैंड के लेग स्पिनर रेहान अहमद ने 4 ओवर में 39 रन खर्च कर 3 सबसे अधिक 3 विकेट लिए। आदिल राशिद को 2 और क्रिस वोक्स को एक विकेट मिला।