HomeEngland vs West IndiesWI vs ENG: वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीता तीसरा वनडे, सीरीज...

WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीता तीसरा वनडे, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीता तीसरा वनडे, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती (फोटो: ट्विटर)

WI vs ENG 3rd ODI: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ बारबाडोस में तीसरा वनडे डकवर्थ लुईस स्टर्न (DLS) नियम के तहत 4 विकेट से जीत लिया है। बारिश के कारण 40 ओवर का मैच तय हुआ। 40 ओवर में मेहमान इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 206 रनों का स्कोर बनाया। दोबारा बारिश आने के बाद वेस्टइंडीज को 34 ओवर में 188 रन का नया लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को कैरेबियाई टीम ने 31.4 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

- Advertisement -

इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज 2-1 से जीत ली है। बता दें कि एंटिगा में वेस्टइंडीज ने पहला वनडे 4 विकेट से जीता था। इसके बाद इंग्लैंड ने वापसी करते हुए 6 विकेट से दूसरा मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी थी।

4 विकेट से जीता वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के 34 ओवर में 188 रनों के रिवाईस्ड टारगेट को 4 विकेट और 14 गेंद बाकी रहते पूरा किया। मेजबान टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज एलिक एथनेज ने 45 रन बनाए। हालांकि उनके साथी खिलाड़ी ब्रेंडन किंग एक रन बनाकर चल दिए।

नंबर 3 के बल्लेबाज केसी कार्टी ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने एथनेज के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी निभाई। मध्यक्रम में जल्दी-जल्दी विकेट खोने के बाद रोमारियो शेफर्ड और मैथ्यु फोर्डे ने सातवें विकेट के लिए 36 गेंदों में 56 रन की साझेदारी करते हुए वेस्टइंडीज को जीत दिला दी।

- Advertisement -

शेफर्ड 28 बॉल में 41 और फोर्डे 16 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज शाई हॉप ने 15 और शिमरोन हेटमायर ने 12 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए ऑफ-स्पिनर विल जैक्स ने 22 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले। गस एटकिंसन को 2 और रेहान अहमद को 1 विकेट हाथ लगा।

ऐसी रही इंग्लैंड की पारी

शुरुआती झटके खाने के बावजूद इंग्लैंड की टीम 40 ओवर में 206/9 का स्कोर बनाने में सफल रही। 10 ओवर के अंदर इंग्लैंड की आधी टीम 49 रन जोड़ आउट हो गई। लियाम लिविंगस्टोन और बेन डकेट ने छठवें विकेट के लिए 94 गेंदों में 88 रन की साझेदारी की।

डकेट 73 गेंदों में 71 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड का शिकार बने। इसके बाद शेफर्ड ने अपना अगला शिकार लिविंगस्टोन को बनाया। लिविंगस्टोन ने 56 बॉल पर 45 रन बनाए। 171 पर 9 विकेट खो चुकी इंग्लिश टीम की तरफ से मैथ्यु पॉट्स और गस एटकिंसन ने दसवें विकेट के लिए नाबाद 35 रन जोड़ते हुए टीम को 206 के स्कोर तक पहुंचाया।

एटकिंसन ने नाबाद 20, पॉट्स ने नाबाद 15, रेहान अहमद ने 15 और सैम करन ने 12 रन की बहुमूल्य इनिंग खेली।

वेस्टइंडीज की ओर से मैथ्यु फोर्डे और अलजारी जोसेफ ने 3-3 विकेट लिए। रोमारियो शेफर्ड को 2 विकेट मिले।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर