HomeIndia vs New ZealandWorld cup 2023: श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकला बैक-टू-बैक शतक, ठोका...

World cup 2023: श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकला बैक-टू-बैक शतक, ठोका वर्ल्ड कप नॉकआउट की सबसे तेज सेंचुरी

World cup 2023: श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकला बैक-टू-बैक शतक, ठोका वर्ल्ड कप नॉकआउट की सबसे तेज सेंचुरी
World cup 2023: श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकला बैक-टू-बैक शतक, ठोका वर्ल्ड कप नॉकआउट की सबसे तेज सेंचुरी

Shreyas Iyer hundred in World Cup 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले सेमीफाइनल (IND vs NZ Semi-Final) में विराट कोहली के बाद श्रेयस अय्यर ने भी शतक जमा दिया है। ट्रेंट बोल्ट का शिकार होने के पहले उन्होंने 70 गेंदों में 105 रनों की शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के जड़े।

बता दें कि अय्यर से पहले कोहली ने 50वां वनडे शतक लगाते हुए 113 बॉल में 117 रन बनाए थे। कोहली-अय्यर के अलावा शुभमन गिल ने 80 और रोहित शर्मा ने 47 रन की इनिंग खेली थी। इस प्रकार भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रनों का महाकाय स्कोर खड़ा किया।

- Advertisement -

श्रेयस अय्यर ने जड़ा बैक-टु-बैक शतक

नंबर 4 के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वर्ल्ड कप 2023 में एक के बाद एक दूसरा शतक सैकड़ा जड़ा। इसके पहले बेंगलुरू में नीदरलैंड के खिलाफ अय्यर ने 94 गेंदों में 128 रनों का नाबाद शतक ठोका था। तब उन्होंने 10 चौके और 5 सिक्स मारे थे।

57 मैच खेल चुके अय्यर के वनडे करियर का ये 5वां शतक है। इस दौरान उन्होंने 50.58 की औसत से 2327 रन अपने नाम किए। 5 शतक के अलावा अय्यर के नाम 17 अर्धशतक भी शामिल हैं। 128 नाबाद रन उनका वनडे का हाई स्कोर है, जो उन्होंने पिछले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ बनाया था।

लगाया वर्ल्ड कप नॉक-आउट का सबसे तेज शतक

वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में अय्यर ने महज 67 बॉल में शतक पूरा किया। उन्होंने 3 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसी के साथ श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके पहले एडम गिलक्रिस्ट ने 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका के विरुद्ध 8 चौके और 6 छक्के की बदौलत 72 बॉल में शतक जमाया था।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर