न्यूजीलैंड पर 190 रनों की विराट जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट टेबल (World Cup 2023 Points Table) पर पहले स्थान पर पहुंच गया है। पुणे में आयोजित 32वें मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोने के बाद 357 रन बनाए थे।
लाजवाब फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक ने टूर्नामेंट का चौथा और वनडे करियर का 21वां शतक लगाया। इसके अलावा वेन डर दुसेन ने 133 रनों की पारी खेली। डेविड मिलर ने भी 53 रनों का तूफ़ानी अर्धशतक जड़ा।
प्रतियोगिता का पहला मैच खेल रहे टिम साउदी ने 2 विकेट लिए। एक-एक विकेट ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशम को मिला।
358 रनों के विशाल लक्ष्य के आगे न्यूजीलैंड की टीम 167 रन बनाकर ढेर हो गई। ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। विल यंग के बल्ले से 33 और डेरिल मिचेल के बल्ले से 24 रन निकले। बाकी के खिलाड़ी डबल डिजिट भी पार नहीं कर पाए।
स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने 9 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट सफलताएं हासिल की। 3 विकेट मार्को जेन्सन के खाते में गए। गेराल्ड कॉयटजी ने 2 विकेट लिए। 133 रनों की शतकीय पारी के लिए वेन डर दुसेन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
पहले पायदान पर पहुंचा साउथ अफ्रीका
न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर विराजमान हो गई। 7 मैचों में 6 जीत के बाद उनके 12 अंक और 2.29 का नेट रन रेट हो गया है। भारतीय टीम 6 मैचों में 12 पॉइंट के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गई है। उनका नेट रन रेट 1.40 का है।
प्रोटियाज की इस जीत का फायदा ऑस्ट्रेलिया को भी हुआ है। 8 अंक लेकर वे तीसरे स्थान पर आ गए हैं। 8 अंकों वाली कीवी टीम नंबर 4 पर फिसल गई है। इसके बाद 6 पॉइंट्स के साथ पाकिस्तानी टीम पांचवें स्थान पर रही।