शनिवार को टीम इंडिया और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों में से एक टीम का विजय अभियान टूटने जाएगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के विरुद्ध दोनों मैच जीतकर भारत टूर्नामेंट में अपराजेय है। वहीं पाकिस्तान नीदरलैंड और श्रीलंका को हराकर विजयी रथ में सवार है।
अहमदाबाद की पिच सपाट रहने की संभावना है। ऐसे में पिच पर गेंदबाजों के लिए शायद अच्छा दिन न हो। बता दें कि अफगानिस्तान के विरुद्ध भारत ने आर अश्विन की जगह ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को आजमाया था। लेकिन हाई स्कोरिंग मैच में स्पेशलिस्ट पेसर मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। ऐसे में शार्दूल को वापस बेंच पर जाना पड़ सकता है।
दूसरा बदलाव बल्लेबाजी विभाग होना लगभग तय है। पाकिस्तान के खिलाफ बहुप्रतीक्षित भिड़ंत में रोहित शर्मा के साथ ओपनर शुभमन गिल दोबारा नजर आ सकते हैं। उन्होंने नेट प्रैक्टिस में भी हिस्सा लिया था। इस स्थिति में ईशान किशन बाहर हो जाएंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज