Rohit Sharma unwanted record: वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 199 के स्कोर पर ढेर हो गई। 200 रन के टारगेट को पूरा करने उतरी टीम इंडिया ने 2 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर शून्य पर चलते बने।
रोहित शर्मा के नाम अनचाहा रिकॉर्ड
शून्य पर आउट होते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। जी हां वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीयों में रोहित टॉप-3 में आ गए हैं। 251 वनडे में रोहित 16वीं बार बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटना पड़ा।
इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। 281 मैचों के वनडे करियर में कोहली 15 बार शून्य पर आउट हुए हैं। वनडे में सबसे ज्यादा जीरो रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं, जो 20 बार बिना कोई रन बनाए आउट हुए हैं।
वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शून्य
सचिन तेंदुलकर- 20
युवराज सिंह- 18
रहित शर्मा, सौरव गांगुली- 16
विराट कोहली- 15
सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग- 14
(रिकॉर्ड में 1-7 बैटिंग पोजिशन के आंकड़े शामिल)