भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को सुपर 4 का तीसरा मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। रविवार को होने वाले इस मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने उतरेंगे।
याद दिला दें कि नेपाल खिलाफ जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए थे। अब पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट लेते ही जडेजा वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अकेले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। वे इरफान पठान को पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल जडेजा और पठान बराबरी पर हैं।
पठान ने एशिया कप में 12 मैचों में 22 विकेट झटके थे। वहीं जडेजा के नाम 16 मैचों में 22 विकेट दर्ज हैं। 2018 में बांग्लादेश के विरुद्ध 29 देकर 4 विकेट एशिया कप में जडेजा का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन 23 मैचों की 15 पारियों में 17 विकेट ले चुके हैं। सचिन के बाद कपिल देव का नंबर आता है। कपिल देव ने 7 मैचों में 13 की शानदार औसत से 15 विकेट झटके थे। इसके बाद लिस्ट में आर अश्विन और अनिल कुंबले का नाम शामिल हैं। दोनों दिग्गज गेंदबाजों के नाम 14-14 विकेट शामिल हैं।
7 वनडे मैचों में 13 विकेट के साथ तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद सातवें पायदान पर रहे। प्रवीण कुमार और वीरेंद्र सहवाग के खाते में 12-12 विकेट दर्ज हैं। 10-10 विकेट लेकर कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी दसवां स्थान साझा कर रहे हैं।