HomeAsia Cup 2023IND vs PAK, Asia Cup: इतिहास रचने से 1 विकेट दूर रवींद्र...

IND vs PAK, Asia Cup: इतिहास रचने से 1 विकेट दूर रवींद्र जडेजा, तोड़ेंगे इस दिग्गज का रिकॉर्ड

IND vs PAK, Asia Cup: इतिहास रचने से 1 विकेट दूर रवींद्र जडेजा, तोड़ेंगे इस दिग्गज का रिकॉर्ड
IND vs PAK, Asia Cup: इतिहास रचने से 1 विकेट दूर रवींद्र जडेजा, तोड़ेंगे इस दिग्गज का रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को सुपर 4 का तीसरा मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। रविवार को होने वाले इस मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने उतरेंगे।

- Advertisement -

याद दिला दें कि नेपाल खिलाफ जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए थे। अब पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट लेते ही जडेजा वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अकेले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। वे इरफान पठान को पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल जडेजा और पठान बराबरी पर हैं।

पठान ने एशिया कप में 12 मैचों में 22 विकेट झटके थे। वहीं जडेजा के नाम 16 मैचों में 22 विकेट दर्ज हैं। 2018 में बांग्लादेश के विरुद्ध 29 देकर 4 विकेट एशिया कप में जडेजा का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।

वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन 23 मैचों की 15 पारियों में 17 विकेट ले चुके हैं। सचिन के बाद कपिल देव का नंबर आता है। कपिल देव ने 7 मैचों में 13 की शानदार औसत से 15 विकेट झटके थे। इसके बाद लिस्ट में आर अश्विन और अनिल कुंबले का नाम शामिल हैं। दोनों दिग्गज गेंदबाजों के नाम 14-14 विकेट शामिल हैं।

- Advertisement -

7 वनडे मैचों में 13 विकेट के साथ तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद सातवें पायदान पर रहे। प्रवीण कुमार और वीरेंद्र सहवाग के खाते में 12-12 विकेट दर्ज हैं। 10-10 विकेट लेकर कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी दसवां स्थान साझा कर रहे हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर