India vs West Indies 2023 Streaming and Telecast: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 12 जुलाई से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का हिस्सा है। बता दें कि ये WTC का तीसरा चक्र है जो 2023 से 2025 तक चलेगा। पहला चक्र (2019-21) न्यूजीलैंड और दूसरा चक्र (2021-23) ऑस्ट्रेलिया ने जीता। दोनों ही बार टीम इंडिया फाइनल में जरूर पहुंची पर खिताब जीतने में नाकामयाब रही।
अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम तीसरे चक्र की शुरुआत वेस्टइंडीज दौरे से करने जा रही है। इस दौरे पर 2 टेस्ट मैचों के अलावा 3 वनडे और 5 टी20 मैच भी खेले जाएंगे।
ऐसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत-वेस्टइंडीज मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर की जाएगी। इसके अलावा फैनकोड (Fancode) एप पर भी स्ट्रीमिंग की जाएगी।
इस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट
दूरदर्शन का स्पोर्ट्स चैनल यानि डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण करेगा।
भारत-वेस्टइंडीज 2023 पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट- 12 जुलाई, शाम 7:30, डोमिनिका
दूसरा टेस्ट- 20 जुलाई, शाम 7:30, त्रिनिदाद
पहला वनडे- 27 जुलाई, शाम 7:00, बारबाडोस
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, शाम 7:00, बारबाडोस
तीसरा वनडे- 01 अगस्त, शाम 7:00, त्रिनिदाद
पहला टी20- 3 अगस्त, रात 8:00, त्रिनिदाद
दूसरा टी20- 6 अगस्त, रात 8:00, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, रात 8:00, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, रात 8:00, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, रात 8:00, फ्लोरिडा