इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS 1st Test) पहले टेस्ट के पांचवें दिन मेजबान टीम जीत की दहलीज पर पहुंच गई है। 281 रनों के लक्ष्य के जवाब में अंग्रेजों ने कंगारू टीम के 8 विकेट गिरा दिए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया को अभी भी 55 रनों की जरूरत है।
बेन स्टोक्स ने निकाला उस्मान ख्वाजा का सबसे बड़ा विकेट
पहली पारी में शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का बल्ला दूसरी पारी में भी जमकर चला। इस बार उनके बल्ले से 65 रन आए। उन्होंने 197 गेंदे खेलीं।
याद दिला दें कि पहली पारी में उस्मान ने 54 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत शानदार शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड महज 7 रन की बढ़त ले पाया था। दूसरी पारी में भी वे पैर जमा चुके थे। लग रहा था मानों वे मैच खत्म कर के ही दम लेंगे। अन्य शब्दों में कहें तो इंग्लैंड की जीत में सबसे बड़ा रोड़ा उस्मान ख्वाजा ही थे।
तभी कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने उसकमान ख्वाजा को बोल्ड कर इंग्लैंड को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया। इस विकेट को आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं।
OH MY STOKES! ????
— England Cricket (@englandcricket) June 20, 2023
Usman Khawaja is bowled by the captain!
Who else? ????#EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/6NdZAHcbdz
बता दें कि उस्मान आउट होने वाले ऑस्ट्रेलिया के सातवें बल्लेबाज रहे। इसके बाद जो रूट ने एलेक्स कैरी को आउट कर मेहमान टीम को आठवां झटका दिया।