फिलिप सॉल्ट (Philip Salt) की 87 रनों की धमाकेदार फिफ्टी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सीजन की चौथी जीत हासिल की। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल (IPL 2023) के 50वें मैच में दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हराया। बता दें कि DC की ये लगातार दूसरी जीत है। इसके पहले उन्होंने गुजरात टाइटंस को 5 रन से पराजित किया था।
DC की जीत में फिलिप सॉल्ट की फिफ्टी
गुजरात टाइटंस के विरुद्ध पिछले मैच में गोल्डन डक पर आउट होने वाले फिलिप सॉल्ट इस बार दिल्ली कैपिटल्स के जीत के हीरो बने। सॉल्ट ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए 45 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के जड़े। आईपीएल में उनका ये दूसरा पचासा है।
इतना ही नहीं सॉल्ट 3 अर्धशतकीय साझेदारी का हिस्सा भी बने। उन्होंने डेविड वॉर्नर (22) के साथ 60, मिचेल मार्श (26) के साथ 59 और रिले रोस्सो के साथ 52 रन की भागीदारी की। दिल्ली ने 16.4 ओवर में 7 विकेट पर 187 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। रोस्सो 35 रन बनाकर नाबाद रहे। जोश हेजलवुड, कर्ण शर्मा और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिया।
RCB की तरफ से कोहली-डुप्लेसिस की दमदार पारी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने 82 रनों की साझेदारी की। कोहली ने इस सीजन की छठवीं फिफ्टी जड़ते हुए 46 गेंदों में 55 रन बनाए। वहीं उनके साथी बल्लेबाज डुप्लेसिस के बल्ले से 32 बॉल में 45 रन निकले।
डुप्लेसिस और कोहली के आउट होने के बाद नंबर 4 के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 29 बॉल में 54 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के उड़ाए। पेस गेंदबाज मिचेल मार्श ने 21 रन देकर 2 विकेट निकाले।