HomeIndia vs AustraliaINS vs AUS: वनडे में 13 हजारी बनने के करीब कोहली, बनेंगे...

INS vs AUS: वनडे में 13 हजारी बनने के करीब कोहली, बनेंगे इस महारिकॉर्ड को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय

INS vs AUS: वनडे में 13 हजारी बनने के करीब कोहली, बनेंगे इस महारिकॉर्ड को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय
INS vs AUS: वनडे में 13 हजारी बनने के करीब कोहली, बनेंगे इस महारिकॉर्ड को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd ODI) के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला कल यानि 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज जीतने उतरेगी। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की निगाहें वनडे में 13 हजार रन पूरे करने पर होगी।

- Advertisement -

लय में लौटना चाहेंगे विराट कोहली

रन मशीन विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। मुंबई में पहले मैच के दौरान वे महज 4 रन बना पाए थे। इसके बाद विशाखापत्तनम में वे लय में जरूर दिखाई दिए पर वे अपनी इनिंग को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। उनके बल्ले से 31 रन निकले।

अब फाइनल वनडे में कोहली के पास बड़ी पारी खेलते हुए भारत को सीरीज जीताने का सुनहरा मौका होगा। यही नहीं वे वनडे में 13000 रनों का बड़ा मुकाम भी इसी मैच में हासिल कर सकते हैं।

13000 के महारिकॉर्ड पर कोहली की नजरें

कोहली ने 273 वनडे मैचों की 264 पारियों में 12844 रन बना लिए हैं। उनको 13000 रनों का तक पहुंचने के लिए 156 रनों की जरूरत है। अगर चेन्नई में विराट कोहली के बल्ले से 165 या उससे ज्यादा रन निकलते हैं तब वो वनडे में 13 हजार रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी होंगे। जबकि इस उपलब्धि को अपने नाम करने वाले कोहली ओवरऑल पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे।

- Advertisement -

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 463 मैचों में 18426 रन बनाए। इस खास लिस्ट में सचिन के अलावा कुमार संगाकारा (14234), रिकी पोंटिंग (13704) और सनथ जयसूर्या (13430) शामिल हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर