HomeNewsWPL 2023: ग्रेस हैरिस ने गुजरात जायंट्स के जबड़े से छिनी जीत,...

WPL 2023: ग्रेस हैरिस ने गुजरात जायंट्स के जबड़े से छिनी जीत, 226 के स्ट्राइक रेट से 59 रन जड़ पलटा मैच, 3 विकेट से विजयी

WPL 2023: ग्रेस हैरिस ने गुजरात जायंट्स के जबड़े से छिनी जीत, 226 के स्ट्राइक रेट से 59 रन जड़ पलटा मैच, 3 विकेट से विजयी
WPL 2023: ग्रेस हैरिस ने गुजरात जायंट्स के जबड़े से छिनी जीत, 226 के स्ट्राइक रेट से 59 रन जड़ पलटा मैच, 3 विकेट से विजयी

यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) ने ग्रेस हैरिस (Grace Harris) की आतिशी पारी के दम पर गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 3 विकेट से हरा दिया। यूपी की विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में ये पहली जीत है। वहीं गुजरात को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। उनको गुजरात ने उद्घाटन मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 143 रनों से पराजित किया था।

- Advertisement -

स्कोर की बात करे तो पहले बैटिंग करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रनों का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में यूपी वॉरियर्स ने 1 गेंद और 3 विकेट बाकी रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।

एक समय हार की दहलीज था यूपी वॉरियर्स

नवी मुंबई में खेला गया WPL 2023 का तीसरा उतार चढ़ाव भरा रहा। 17 ओवर तक यूपी की टीम 7 विकेट पर 117 रन बनाकर हार की दहलीज पर पहुंच गई थी। तब उनको 18 बॉल में 17.66 के रन रेट से 53 रन और चाहिए थे। 117 के स्कोर में किरण नवगिरे ने 53 रनों की पारी खेली।

ग्रेस हैरिस ने पलटा मैच

नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आई ग्रेस हैरिस ने गुजरात जायंट्स की जीत पर पानी फेर दिया। उन्होंने तूफ़ानी फिफ्टी जड़ते हुए टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई। हैरिस ने 226.92 की स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों में 59 रनों की अर्धशकीय पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले।

- Advertisement -

18वां बना ओवर टर्निंग पॉइंट

यूपी की जीत में 18वां ओवर टर्निंग पॉइंट रहा। 18वां ओवर करने आई किम गार्थ के ओवर से ग्रेस हैरिस और सोफी एकलस्टन ने 20 रन बटोरे। यहीं से यूपी को जीत दिखाई देने लगी। अब 12 गेंदों में यूपी को 33 रनों की जरूरत थी। इस बार 19वें ओवर में एशली गार्डनर ने 14 लुटाए और यूपी के लिए जीत का समीकरण 6 बॉल में 19 रन हो गया।

एनाबेल सदरलैंड के आखिरी ओवर की 5 गेंदों में हैरिस ने 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 24 रन बटोर कर यूपी को मैच जीता दिया। किम गार्थ ने गुजरात जायंट्स के लिए 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट लिए।

आठवें विकेट के लिए जोड़े 26 गेंद में 70 रन

ग्रेस हैरिस ने सोफी एकलस्टन के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 70 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की। इस साझेदारी के लिए दोनों ने महज 26 गेंदों का सामना किया। हैरिस ने 14 बॉल में 45 और एकलस्टन ने 12 बॉल में 22 रन साझा किए।

यूपी वॉरियर्स के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी रही। इसके पहले दीप्ति शर्मा और किरण नवगिरे ने चौथे विकेट के लिए 54 गेंद में 66 रन जोड़े थे।

गुजरात जायंट्स की पारी पर एक नजर

गुजरात जायंट्स ने हरलीन देओल की 32 गेंदों में 46 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बोर्ड पर लगाए थे। हरलीन के अलावा एशली गार्डनर ने 25 और दयालन हेमलता ने 21 रनों का योगदान दिया।

यूपी वॉरियर्स की ओर से दीप्ति शर्मा और सोफी एकलस्टन ने 2-2 विकेट अपने किए। जबकि एक-एक विकेट अंजली सरवानी और तालिया मैकग्रा को मिला।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर