टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar) का दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। उन्होंने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। भारत की इस धमाकेदार जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में बड़ा उलटफेर हुआ है।
भारत की जीत के बाद साउथ अफ्रीका WTC फाइनल की रेस से बाहर
भारत की जीत के बाद साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो गया है। बता दें कि अफ्रीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट खेलने हैं। अगर प्रोटियाज दोनों मैच जीत भी लेते हैं, तो वे अधिकतम 55.56 प्रतिशत अंकों तक ही पहुंच पाएंगे। जबकि टीम इंडिया के अभी 64.06 प्रतिशत अंक हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका अब भारत से आगे नहीं निकल सकता।
श्रीलंका से अभी भी खतरा
ऑस्ट्रेलिया को पहले दोनों टेस्ट में हराकर भारत WTC फाइनल में क्वालिफ़ाई करने के बेहद करीब पहुंच गया है। हालांकि श्रीलंकाई टीम भारत के फाइनल खेलने के सपने को तोड़ सकती है।
गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड दौरे पर श्रीलंका 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा। अगर श्रीलंकाई टीम दोनों टेस्ट जीत लेती है, तो उनके 61.11 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। इस स्थिति में भारतीय टीम को फाइनल में जगह पक्की करने के लिए बाकी बचे दो में से कम से कम एक टेस्ट और जीतना होगा।
वहीं अगर श्रीलंका एक भी टेस्ट हारता है, तब भारत 2 जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लेगा।