HomeIndia vs BangladeshIND vs BAN: अय्यर-अश्विन ने बांग्लादेश के जबड़े से छिनी जीत, 2-0...

IND vs BAN: अय्यर-अश्विन ने बांग्लादेश के जबड़े से छिनी जीत, 2-0 से जीती सीरीज, बांग्लादेश का चौथी बार सूपड़ा साफ

IND vs BAN: अय्यर-अश्विन ने बांग्लादेश के जबड़े से छिनी जीत, 2-0 से जीती सीरीज, बांग्लादेश का चौथी बार सूपड़ा साफ
IND vs BAN: अय्यर-अश्विन ने बांग्लादेश के जबड़े से छिनी जीत, 2-0 से जीती सीरीज, बांग्लादेश का चौथी बार सूपड़ा साफ

भारत ने ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश पर रोमांचक जीत दर्ज करते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की। श्रेयस अय्यर और आर अश्विन के बलबूते उन्होंने 145 रनों का टारगेट चौथे दिन 7 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। मेजबानों की ओर से मेहीदी हसन मिराज ने फाइव विकेट हॉल किया। जबकि भारत के लिए सबसे ज्यादा 42 रन आर अश्विन ने बनाए।

- Advertisement -

2-0 से भारत के नाम सीरीज

टीम इंडिया ने ढाका में 3 विकेट की जबरदस्त जीत के बाद सीरीज 2-0 से जीत ली है। उन्होंने वनडे सीरीज में 2-1 से मिली हार का हिसाब भी चुकता कर दिया। याद दिला दें कि भारतीय टीम ने चटगांव में मेजबान बांग्लादेश को 188 रनों से मात देकर सीरीज में 1-1 की अजेय बढ़त बनाई थी।

बांग्लादेश का चौथी बार क्लीन स्वीप

बांग्लादेश के खिलाफ 13 टेस्ट में भारत की ये 11वीं जीत है। बाकी के 2 मैच ड्रॉ हुए। इतना ही नहीं ये चौथी बार है, जब टीम इंडिया ने बांग्लादेश 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। 2022 के अलावा साल 2004, 2009 और 2019 में बांग्लादेश को भारत के हाथों 2-0 से सीरीज गंवानी पड़ी थी।

अय्यर-अश्विन ने लगाई नैया पार

74 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया हार की कगार पर पहुंच गई थी। तब उनको 71 रन चाहिए थे और उनके हाथ में केवल 3 विकेट शेष थे। बांग्लादेश को जीत की खुशबू आ चुकी थी। तभी श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने आठवें विकेट के लिए105 गेंदों में 71 रनों की नाबाद साझेदारी कर बांग्लादेश के मंसूबों पर पानी फेर दिया। अय्यर 29 और अश्विन 42 रन पर नॉट आउट रहे।

- Advertisement -

145 रन बनाने में भारत के पसीने छूटे

मेहीदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन की जोड़ी ने भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए 145 रन बनाने के खूब तरसाया। टॉप-7 बल्लेबाजों की बात करे तो अक्षर पटेल के 34 रनों को छोड़ बाकी के खिलाड़ी क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। कैप्टन केएल राहुल 2, शुभमन गिल 7 और विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए।

मेहीदी हसन मिराज ने झटके 5 विकेट

ऑफ स्पिनर मेहीदी हसन मिराज ने दूसरी पारी में 63 रन देकर 5 विकेट झटके। टेस्ट क्रिकेट में उनका नौवां फाइव विकेट हॉल था। पहली पारी में उनको एक विकेट मिला था। इस प्रकार इस मैच में उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किए। मिराज के अलावा शाकिब ने 50 रन देकर 2 विकेट लिए।

मैच का सार

बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद पहली पारी में 227 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 314 रन बनाकर 87 रनों की लीड ली थी। इसके बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 213 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 145 रनों का टारगेट सेट किया। जवाब में मेहमान टीम ने 7 विकेट पर 145 रन बनाकर मैच 3 विकेट और सीरीज 2-0 से जीत लिया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर