HomeICC World test championshipWorld Test Championship: कगिसो रबाडा ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, टॉप-5...

World Test Championship: कगिसो रबाडा ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, टॉप-5 में मारी एंट्री, देखें लिस्ट

World Test Championship: कगिसो रबाडा ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, टॉप-5 में मारी एंट्री, देखें लिस्ट
World Test Championship: कगिसो रबाडा ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, टॉप-5 में मारी एंट्री, देखें लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और मेहमानों 152 के स्कोर पर ढेर का दिया। इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तब कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने 2 विकेट लेकर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

- Advertisement -

जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड टूटा

साउथ अफ्रीका के 152 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप्स तक 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्टजे ने 2-2 विकेट लिए। जबकि एक विकेट मार्को जेन्सन को मिला। इस दौरान पारी का दूसरा विकेट लेते ही रबाडा ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के इस चक्र में जसप्रीत बुमराह को पछाड़ दिया है।

बता दें कि डब्ल्यूटीसी (WTC 2021-2023) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अब रबाडा बुमराह को पीछे छोड़कर चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। 9 मैचों की 15 पारियों में उनके नाम 46 विकेट हो गए हैं। वहीं बुमराह 10 टेस्ट की 19 पारियों में 45 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर फिसल गए हैं। 15 मैचों की 28 पारियों में 58 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में सबसे ज्यादा विकेट

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)- 58 विकेट

- Advertisement -

नाथन लियॉन (इंग्लैंड)- 54 विकेट

ओली रॉबिन्सन (इंग्लैंड)- 53 विकेट

कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)- 46 विकेट

जसप्रीत बुमराह (भारत)- 45 विकेट

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर