भारत और न्यूजीलैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेल रहे हैं। भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने 13 चौकों की मदद से 77 बॉल में 72 रनों की पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का 39वां अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के बलबूते बाएं हाथ के धवन ने वीरेंद्र सहवाग समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
धवन के हाथों टूटा सहवाग-हफीज का रिकॉर्ड
वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में शिखर धवन ने वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद हफीज और रामनरेश सरवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन तीनों ही खिलाड़ियों के नाम वनडे में 38 फिफ्टी शामिल है। सहवाग ने जहां 251 वनडे में 8273 रन बनाते हुए 38 फिफ्टी लगाई, वहीं हफीज ने 218 मैचों में 6614 रनों के दौरान 38 अर्धशतक जमाए। जबकि वेस्टइंडीज के सरवन ने 181 मैचों में 38 बार 50 का आंकड़ा छुआ। अब 39 अर्धशतकों के साथ धवन ने इन तीनों दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स पीछे छूटे
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शिखर धवन वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स से आगे निकल गए हैं। रिचर्ड्स ने 187 वनडे मैचों की 167 पारियों में 47 की औसत से 6721 रन बनाए थे। जहां उनके बल्ले से 11 शतक और 45 अर्धशतक निकले थे।
लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 72 रनों की दमदार पारी की बदौलत धवन ने 6744 रनों के साथ विवियन रिचर्ड्स को पछाड़ दिया है। धवन ने 162 वनडे की 159 पारियों में 45.26 की औसत से 6744 रन अपने नाम किए। उन्होंने 17 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए।