तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया नेपियर के मैकलिन पार्क में आज सीरीज अपने नाम करने उतरेगी। चूंकि पहला मैच बारिश में धुल गया था, इसलिए आज होने वाला तीसरा और अंतिम मुकाबला निर्णायक हो गया है। अगर भारत मैच जीत लेता है तो वो सीरीज पर कब्जा भी कर लेगा। वहीं न्यूजीलैंड इस मैच को जीतकर सीरीज बचाने का हरसंभव प्रयास करेगा।
न्यूजीलैंड का पहले बल्लेबाजी फैसला
नेपियर में बारिश के कारण टॉस में 30 मिनट की देरी यानी भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे हुआ। अब मैच 12.30 बजे से शुरू होगा। सिक्का न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी के पाले में गिरा और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया।
भारत की प्लेइंग एकादश पर एक नजर
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर की जगह तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को आज खेलने का मौका मिला है। बता दें कि सुंदर दूसरे टी20 में काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 2 ओवर में 24 रन खर्च कर एक विकेट लिया था। जबकि बैटिंग में शून्य पर आउट हुए थे।
भारत की प्लेइंग 11- ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
केन विलियमसन उपलब्ध नहीं
पूर्वनिर्धारित मेडिकल अपॉइन्टमेंट के चलते न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उनकी जगह मार्क चैपमैन को सीधे प्लेइंग इलेवन में चुना गया है। विलियमसन की गैरहाजिरी में आज टिम साउदी टीम की कमाल संभाल रहे हैं।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11– फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), एडम मिलने, लोकी फर्ग्युसन