न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल सिडनी में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट खोने के बाद 152 रनों का स्कोर बनाया। उनके लिए डेरिल मिशेल ने 53 रनों का अर्धशतक लगाया। इस पारी के दम उन्होंने विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
डेरिल मिशेल ने लगाया टी20I का तीसरा अर्धशतक
डेरिल मिशेल ने टी20 इंटरनेशनल का तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए 35 बॉल में 53 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 3 चौके और एक छक्का निकला। वे आखिरी तक आउट नहीं हुए। कप्तान केन विलियमसन के साथ मिशेल ने 68 और जेम्स नीशम के साथ 35 रनों की साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड को 152 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
मिशेल ने की विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिशेल 53 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा पचास प्लस रनों की पारी खेलने वाले संयुक्त बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली और क्रिस गेल की बराबरी कर ली है।
इन तीनों ही खिलाड़ियों के नाम सेमीफाइनल में दो-दो अर्धशतकीय पारियां हो गई हैं। गेल ने सेमीफाइनल में 4 मैचों में २ फिफ्टी प्लस इनिंग खेली थी। वहीं कोहली और मिशेल ने दो मैचों में दो बार इस कमाल को किया।
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा 50 प्लस रन
विराट कोहली (भारत)- 2
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)- 2
डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड)- 2