HomeNewsटी20 वर्ल्ड कप 2022: चौथे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 31...

टी20 वर्ल्ड कप 2022: चौथे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 31 रन से हराया, सिकंदर रजा बने जीत के हीरो

टी20 वर्ल्ड कप 2022: चौथे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 31 रन से हराया, सिकंदर रजा बने जीत के हीरो
टी20 वर्ल्ड कप 2022: चौथे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 31 रन से हराया, सिकंदर रजा बने जीत के हीरो

हॉबार्ट में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का चौथा मैच जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच खेला गया। सिकंदर रजा के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 31 रनों से पराजित कर दिया। बता दें कि सिकंदर रजा की 48 गेंदों में 82 रनों की पारी के चलते जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 7 विकेट खोने के बाद 174 रनों का तगड़ा स्कोर खड़ा किया था।

रजा ने 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेल अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय जीवन का छठवां अर्धशतक पूरा किया। इसके अलावा उन्होंने एक विकेट भी लिया। इस जानदार ऑलराउंडर परफॉरमेंस के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

- Advertisement -

सिकंदर रजा ने संभाली पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही थी। रेजिस चकाब्वा मैच की दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कप्तान क्रेग एरवीन 9 और वेस्ले मधेवीरे 22 रन बनाकर आउट हो गए। इस प्रकार जिम्बाब्वे ने 37 रनों पर टॉप-3 विकेट खो दिए।

इसके बाद सिकंदर रजा ने सीन विलियम्स के साथ चौथे विकेट के लिए 42, मिल्टन शुंबा के साथ पांचवें विकेट के लिए 58 और ल्यूक जॉन्गवे के साथ सातवें विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी कर जिम्बाब्वे को 174 के स्कोर तक पहुंचाया। शुंबा ने 16 और जॉन्गवे ने 20 रन बनाए।

आयरलैंड की ओर से जोश लिटिल ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि मार्क एडेर ने और सिमी सिंह को 2-2 विकेट हाथ लगे।

ये भी पढ़ें | T20 World Cup 2022: सिकंदर रजा ने जड़े 48 बॉल में 82 रन, रच दिया इतिहास, बने दुनिया के ऐसे नंबर 1 बल्लेबाज

31 रनों से हारा आयरलैंड

जिम्बाब्वे के 175 रनों के टारगेट से आयरलैंड 31 रन पीछे रह गया। उन्होंने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाने के साथ ही 143 रन बनाए। आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर के बल्ले से सबसे ज्यादा 27 रन आए। जॉर्ज डोकरेल और गरेथ डेलानी ने 24-24 रनों की पारी खेली। जबकि बैरी मैक्कार्थी 22 रन पर नॉटआउट रहे।

जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी ने 4 ओवर में 23 रन खर्च 3 शिकार किए। रिचर्ड एनगरावा और टेंडई चतारा ने दो-दो विकेट लिए। जबकि एक-एक विकेट सीन विलियम्स और सिकंदर रजा को मिला।

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक और बड़ा उलटफेर, ग्रुप बी के पहले मैच में स्कॉटलैंड ने विंडीज को 42 रन से रौंदा

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर