इंग्लैंड लीजेंड्स को 40 रनों से हराकर इंडिया लीजेंड्स (India Legends vs England Legends) ने रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज 2022 के पॉइंट्स टेबल (Road Safety World Series T20 2022 Points Table) पर पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है। बारिश के कारण 15 ओवर के मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंडिया लीजेंड्स ने 5 विकेट पर 170 रनों का विराट स्कोर बनाया था। जिसमें सचिन तेंदुलकर ने 20 गेंदों में 40 और युवराज सिंह ने 15 बॉल पर नाबाद 31 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए स्टीफन पैरी ने 3 विकेट लिए।
जवाब में इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम पूरे 15 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी। जहां विकेटकीपर बल्लेबाज फिल मस्टर्ड ने 29 और क्रिस ट्रेमलेट ने 24 नॉट आउट रन बनाए। इंडिया लीजेंड्स की ओर से राजेश पवार ने 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
इंडिया लीजेंड्स का नंबर 1 पर कब्जा
इंग्लैंड लीजेंड्स को 40 रनों से पराजित करने के बाद इंडिया लीजेंड्स रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 बन गई है। इस मैच के पहले तक सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली ये टीम तीसरे पायदान पर थी। वेस्टइंडीज लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स से आगे निकलते हुए भारतीय टीम ने 4 मुकाबलों में 12 पॉइंट्स और 2.886 के नेट रन रेट के साथ पहला स्थान हासिल किया।
अब वेस्टइंडीज लीजेंड्स 4 मैचों में 12 अंक हासिल करने के साथ दूसरे और 3 मैचों में श्रीलंका लीजेंड्स 12 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। नंबर 4 पर न्यूजीलैंड लीजेंड्स मौजूद है, जिनके खाते में 8 अंक हैं। इसके बाद साउथ लीजेंड्स 6 पॉइंट्स के साथ पांचवें और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स 4 पॉइंट्स के साथ छठवें नंबर पर है। आगे इंग्लैंड लीजेंड्स (2 अंक) नंबर 7 और बांग्लादेश लीजेंड्स (शून्य) नंबर 8 पर बने हुए हैं।