भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 20 सितंबर को मोहाली में होने वाले पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इतिहास रचने के करीब होंगे। बता दें कि कंगारुओं के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ राहुल ओपनिंग करते नजर आएंगे। इस दौरान 37 रन बनाते ही केएल राहुल टी20 इंटरनेशनल में बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन पूरे करेंगे केएल राहुल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में अगर केएल राहुल 37 रन बनाते हैं, तो वे टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरे कर लेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद राहुल दो हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले केवल तीसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे। रोहित ने 136 टी20आई मैचों में 3620 रन बनाए हैं। वहीं विराट के नाम 104 मैचों में 3584 रन शामिल हैं।
फिलहाल केएल राहुल ने 61 टी20I मैचों में 1963 रन बना लिए हैं। वे अपने टी20 करियर में 2 शतक और 17 अर्धशतक जमा चुके हैं। 110 रनों की पारी उनकी टी20 की सर्वोच्च पारी है।
एशिया कप 2022 में ऐसा रहा था प्रदर्शन
एशिया कप 2022 में केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में 26.40 की औसत से 132 रन बनाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होंने 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टूर्नामेंट के प्रदर्शन में सुधार किया था। जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ महत्वपूर्ण मैचों में उनके बल्ले से 0, 28 और 6 रन आए थे।