HomeAsia CupIND vs HK: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, हासिल किया बड़ा मुकाम,...

IND vs HK: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, हासिल किया बड़ा मुकाम, टूटा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

IND vs HK: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, हासिल किया बड़ा मुकाम, टूटा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड
IND vs HK: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, हासिल किया बड़ा मुकाम, टूटा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

हांगकांग के खिलाफ एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि विपक्षी टीम के कप्तान निजाकत खान (Nijakat Khan) से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। रोहित 21 और केएल राहुल 36 रन बनाकर आउट हुए।

- Advertisement -

रोहिर शर्मा के बतौर ओपनर 12000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे

हांगकांग के विरुद्ध 21वां रन बनाते ही रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 12000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 267 मैचों की 276 पारियों में 12 हजार रन बना लिए हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से 36 शतक और 59 अर्धशतक निकले हैं। उनके नाम पर 264 रनों का सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी दर्ज है।

रोहित इस उपलब्धि को अपने नाम करने वाले चौथे भारतीय हैं। ओपनर के तौर पर 12 हजार या उससे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में वीरेंद्र सहवाग ने टॉप किया है। उन्होंने 15758 रन अपने नाम किए हैं। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने 15335 और सुनील गावस्कर ने 12258 रन बनाए हैं।

12000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय ओपनर

- Advertisement -

वीरेंद्र सहवाग- 15758

सचिन तेंदुलकर- 15335

सुनील गावस्कर- 12258

रोहित शर्मा- 12000

सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे ओपनर बने रोहित

रोहित शर्मा इंटरनेशनल करियर में सबसे तेज 12000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं। उन्होंने 276 पारियों में ये कमाल किया। जबकि वीरेंद्र सहवाग ने 297 और सुनील गावस्कर ने 282 इनिंग में 12 हजार रन पूरे किए थे। इस मामले में नंबर 1 पर सचिन तेंदुलकर विराजमान हैं, जिन्होंने 270 पारियों में इस काम को किया था।

21 रन बनाकर आउट हुए रोहित हिटमैन

हांगकांग के खिलाफ रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 13 गेंदों का सामना किया और 2 चौके व एक छक्का लगाया। तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला की गेंद पर एजाज खान ने रोहित का कैच मिडऑन से आगे भागते हुए लपका।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर