HomeAsia Cupये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी,...

ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, इस नंबर पर हैं विराट कोहली

ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, इस नंबर पर हैं विराट कोहली
ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, इस नंबर पर हैं विराट कोहली

एशिया कप (Asia Cup) 2022 यानि 15वां सीजन 27 अगस्त से यूएई में खेला जाना है। बता दें कि टूर्नामेंट पहले श्रीलंका में खेला जाना था। लेकिन बाद में इसे यूएई में शिफ्ट कर दिया गया। इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। अब तक खेले गए 14 सीजन में केवल एक बार (2016) ये टूर्नामेंट 20 ओवर के प्रारूप में खेला गया था। बाकी के सीजन 50 ओवर के फॉर्मेट में खेले गए।

- Advertisement -

इन 14 सीजन में खिलाड़ियों के बल्ले से कुल 54 शतक निकले हैं। आइए एक नजर डालते हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 खलाड़ियों की लिस्ट पर।

सनथ जयसूर्या ने एशिया कप में लगाए हैं सर्वाधिक शतक

एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) के नाम पर दर्ज है। जयसूर्या ने 25 मैचों में 1220 रन बनाने के दौरान 6 शतक लगाए थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2008 में 130 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी। दूसरे नंबर पर मौजूद श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) ने 24 मैचों में 1075 रन बनाते हुए 4 शतकीय पारी खेली हैं। उनके बल्ले से बांग्लादेश के खिलाफ 121 रनों की सर्वोच्च पारी देखने को मिली थी।

एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज टीम इंडिया के विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। कोहली ने 16 मैचों की 14 पारियों में 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने 63.83 की औसत से 769 रन अपने नाम किए। कोहली के वनडे जीवन की सबसे बड़ी पारी भी एशिया कप में ही आई है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में मीरपुर में 148 गेंदों में 183 रनों की इनिंग खेली थी। इस टूर्नामेंट में कोहली के बल्ले से 108, 183 और 136 रनों का शतक निकला है।

- Advertisement -

इसके बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 21 मैचों में 907 रनों के दौरान 3 शतक लगाए हैं। उनके नाम 143 रनों की सबसे बड़ी पारी है। इसके बाद शिखर धवन समेत 7 खिलाड़ियों ने 2-2 शतक लगाए हैं।

एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

सनथ जयसूर्या (25 मैच)- 6 (शतक)

कुमार संगाकारा (24)- 4

विराट कोहली (16)- 3

शोएब मलिक (21)- 3

शिखर धवन (13)- 2

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर