27 अगस्त से यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 (Asia Cup) के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत की 15 सदस्यीय टी20 टीम का ऐलान हो गया है। टीम में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हो गई है। बता दें कि वे कोविड-19 से पॉजिटिव पाए जाने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। उनको टीम का उपकप्तान चुना गया है। वहीं आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को भी टीम में जगह मिली है। जबकि ईशान किशन (Ishan Kishan) स्क्वाड में स्थान पक्का करने में विफल रहे।
रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह को भी मिली जगह
वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने सीरीज में सिर्फ 3 मैच खेलकर 8 विकेट लिए थे। इसके अलावा भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भी एशिया कप के लिए चुने गए हैं।
बता दें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) चोट के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। फिलहाल ये दोनों खिलाड़ी बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में फिटनेस प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), अक्षर पटेल (Axar Patel) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) को स्टैन्डबाई खिलाड़ियों के तौर पर चुना गया है।
एशिया कप 2022 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
स्टैन्डबाई खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर
पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा भारत अपना पहला मुकाबला
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को दुबई में खेलेगी। बता दें कि इस बार भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) ग्रुप-ए में शामिल हैं। ग्रुप की तीसरी टीम क्वालिफायर राउंड जीतने वाली टीम होगी। टूर्नामेंट में भारत के ग्रुप मुकाबले से इस प्रकार हैं-
28 अगस्त- भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
31 अगस्त- भारत बनाम क्वालिफायर, दुबई
इसके बाद 3 सितंबर से सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि फाइनल मुकाबला दुबई की मेजबानी में 11 सितंबर को आयोजित होगा।