HomeIndia vs West IndiesIND vs WI: तीसरे वनडे में भारत का एक बड़ा बदलाव, दूसरे...

IND vs WI: तीसरे वनडे में भारत का एक बड़ा बदलाव, दूसरे मैच से बाहर बैठने के बाद टीम में वापस लौटा ये खिलाड़ी

IND vs WI: तीसरे वनडे में भारत का एक बड़ा बदलाव, दूसरे मैच से बाहर बैठने के बाद टीम में वापस लौटा ये खिलाड़ी
IND vs WI: तीसरे वनडे में भारत का एक बड़ा बदलाव, दूसरे मैच से बाहर बैठने के बाद टीम में वापस लौटा ये खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाले तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज (West Indies) का क्लीन स्वीप करने उतरेगी। पहले दोनों मैच जीतकर भारत सीरीज में 2-0 से आगे हैं। ऐसे में घर के लिए उड़ान भरने से पहले वनडे टीम के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 3-0 के साथ ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेंगे। गौरतलब हो कि धवन कैरेबियन दौरे पर टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं है।

इसके विपरीत श्रृंखला से हाथ धो बैठी वेस्टइंडीज की टीम आखिरी मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप टालने का भरसक प्रयास करेगी। इसके अलावा निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज इस मैच को जीतकर लगातार 8 हार के सिलसिले पर भी विराम लगाना चाहेगी। बता दें कि वेस्टइंडीज टीम मौजूदा सीरीज में भारत के विरुद्ध 2 मैच गंवाने के अलावा बांग्लादेश और पाकिस्तान के हाथों क्लीन स्वीप हो कर आ रही है।

- Advertisement -

टॉस

भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव का किया है। पहले दो टॉस हारने के बाद श्रृंखला में ये पहले मौका है जब धवन ने टॉस जीता।

रवींद्र जडेजा तीसरे वनडे से भी बाहर

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को तीसरे वनडे में भी जगह नहीं मिली है। बता दें कि दाएं घुटने में चोट के कारण जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दोनों वनडे से बाहर हो गए थे। उम्मीद थी कि वे तीसरे और आखिरी मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। अब ये धाकड़ ऑलराउंडर 29 जुलाई से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में नजर आएगा।

भारत की प्लेइंग XI

तीसरे वनडे में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ खेल रही है। जहां आवेश खान की जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की वापसी हुई है।

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले 3 टी20 से बाहर हुए केएल राहुल! USA में खेल सकते हैं आखिरी के 2 मैच

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर