भारत और इंग्लैंड (India vs England ODI 2022) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया। सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम रही। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इकलौते बल्लेबाज रहे जिनके बल्ले से श्रृंखला में शतक देखने को मिला। उन्होंने आखिरी मैच में 125 रनों की पारी खेली। वहीं 3 खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने अर्धशतक लगाया। इसके विपरीत शून्य (Duck) पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की कुल संख्या 9 रही। इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऋषभ पंत भी शामिल हैं।
सीरीज में 9 खिलाड़ी हुए शून्य पर आउट
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) वनडे सीरीज में 9 खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पाए। सबसे ज्यादा डक केनिंग्टन ओवल में खेले गए पहले वनडे में देखने को मिले थे। इस मैच में इंग्लैंड के 4 खिलाड़ी बिना कोई रन बनाए ड्रेसिंग रूम वापस लौटे थे। इन खिलाड़ियों में जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन का नाम शामिल है।
इसके बाद लॉर्ड्स में दूसरे मैच में भारत के 3 खिलाड़ी रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा शून्य पर आउट हुए थे। जबकि मैनचेस्टर में तीसरे और आखिरी मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और रीस टॉप्ली ने डक पर अपना विकेट गंवाया।
सबसे ज्यादा डक जो रूट के नाम
सीरीज में सबसे ज्यादा बार शून्य (Duck) पर आउट होने वाले प्लेयर इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root) रहे। रूट ने 3 मैचों की 3 पारियों में 11 रनों के अलावा 2 डक अपने नाम किए। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची पर एक नजर-
जो रूट- 2
जॉनी बेयरस्टो- 1
लियाम लिविंगस्टोन- 1
ऋषभ पंत- 1
प्रसिद्ध कृष्णा- 1
जेसन रॉय- 1
रोहित शर्मा- 1
बेन स्टोक्स- 1
रीस टॉप्ली- 1