भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford, Manchester) में 17 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज में दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। केनिंग्टन ओवल में टीम इंडिया 10 विकेट से विजयी रहा था। इसके बाद मेजबानों ने लॉर्ड्स में दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला खड़ी की।
इस स्थिति में तीसरा वनडे निर्णायक मैच बन गया है, जिसे जीतने वाली टीम सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी। बता दें कि आखिरी मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में होना है, लेकिन इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में 39 साल से वनडे नहीं जीता भारत
भारत ने इंग्लैंड खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में 1983 के बाद से कोई वनडे मैच नहीं जीता है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 वनडे खेले, जिसमें से केवल एक में जीत मिली। बाकी के तीनों मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड में पहली और आखिरी जीत हासिल की थी। इसके बाद भारत ने यहां 3 वनडे खेले और तीनों में हार गए। 1986 में कपिल देव, 1996 में मोहम्मद अजहरुद्दीन और 2007 में राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारत को हार सामना करना पड़ा था।
एक नजर ओवरऑल रिकॉर्ड पर
ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया के ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डाले तो भारत ने इस मैदान अब तक कुल 11 वनडे खेले हैं। जिसमें से भारत ने 5 मैच जीते बाकी के 6 मैचों में हार मिली। टीम इंडिया ने आखिरी बार इस मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल खेला था। उस मैच को जीतकर न्यूज़ीलैंड ने कोहली की सेना को वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखाया था।
अब भारतीय टीम 17 जुलाई को तीसरा वनडे खेलने एक बार फिर ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर लौटने वाली है। इस बार टीम की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं। अब अगर टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतनी है, तो रोहित को इस मैदान का इतिहास बदलते हुए 39 सालों का सूखा खत्म करना होगा।