इंग्लैंड पर 10 विकेट की धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स (Lords) के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारत के पास सीरीज पर कब्जा करने का शानदार मौका होगा। इतना ही नहीं दूसरे वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते नजर आ सकते हैं।
दूसरे वनडे में रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में 58 गेंदों में 76 रनों की लाजवाब पारी खेलकर भारत को 10 विकेट से मैच जीताने में अहम योगदान दिया। अगर रोहित का बल्ला अगले मैच में भी चलता है और वे शतक जड़ देते हैं। तब रोहित एक देश में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक उन्होंने इंग्लैंड में 25 वनडे मैचों में 7 शतक लगाए हैं।
साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स भी भारत में 7 शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर और सईद अनवर ने यूएई में 7-7 शतक शतक लगाने का कमाल किया है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ अगर रोहित शतकीय पारी खेल जाते हैं तो वे इन सभी खिलाड़ियों को पछाड़कर एक देश में सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे।
फॉर्म में लौटे रोहित हिटमैन
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। अभी तक वे शुरुआत तो अच्छी कर रहे थे लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में लगातार नाकाम हो रहे थे। लेकिन पहले मैच में उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर पार्टनरशिप के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने 58 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौके लगाकर 76 रनों की पारी खेली और भारत को 10 विकेट की ऐतिहासिक जीत दिलाई। अब लॉर्ड्स में दूसरे वनडे में उनसे ऐसी ही रिकॉर्ड तोड़ पारी की दरकार होगी।