HomeIndia vs EnglandIND vs ENG 1ST ODI: पहले वनडे में इन 11 धुरंधरों के...

IND vs ENG 1ST ODI: पहले वनडे में इन 11 धुरंधरों के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा, विराट कोहली होंगे बाहर!

IND vs ENG 1ST ODI: पहले वनडे में इन 11 धुरंधरों के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा, विराट कोहली होंगे बाहर!
IND vs ENG 1ST ODI: पहले वनडे में इन 11 धुरंधरों के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा, विराट कोहली होंगे बाहर!

एकमात्र टेस्ट और तीन टी20 मैचों के बाद अब वनडे सीरीज की बारी है। भारत और इंग्लैंड (India vs England ODI 2022) के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मैच 12 जुलाई को भारतीय समय के मुताबिक शाम 5:30 बजे से द ओवल में शुरू होगा। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में लगातार तीन हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। बता दें कि इंग्लैंड की सरजमीं पर भारतीय टीम पिछले तीनों वनडे हारी है। वहीं टी20 सीरीज गंवाने वाली मेहमान टीम की नजरें वनडे सीरीज जीतने पर होगी।

- Advertisement -

विराट कोहली के खेलने पर संशय

अपनी बल्लेबाजी से दुनिया को मंत्रमुग्ध कर देने वाले रनमशीन विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए इन दिनों कुछ भी ठीक होता नजर नहीं आ रहा है। वे पहले से ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, ऊपर से चोट के कारण अब उनका पहला वनडे खेलना पक्का नहीं है। विराट के खेलने और न खेलने पर फैसला मैच की सुबह लिया जाएगा। अगर कोहली बाहर होते हैं तब उनकी जगह आउट ऑफ फॉर्म चल रहे श्रेयस अय्यर को एक और मौका मिल सकता है।

रोहित शर्मा-शिखर धवन करेंगे ओपन

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करते दिखेंगे। ये दोनों खिलाड़ी आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज के तीसरे मैच में ओपन करते दिखे थे। हालांकि पहले मैच में रोहित के साथ ईशान किशन और दूसरे मैच में ऋषभ पंत ने पारी की शुरुआत की थी। हालांकि इस बार तीनों मैचों में एक ओपनिंग जोड़ी नजर आने की उम्मीद है।

प्रसिद्ध कृष्णा पर होगी की सभी की नजरें

भारतीय टीम ने पिछली वनडे सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी। वो सीरीज भारत ने 3-0 से जीती थी। तब तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। उन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट झटके थे। एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद सभी को होगी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ प्रसिद्ध कृष्णा तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में दिख सकते हैं।

- Advertisement -

पहले वनडे के लिए भारत की संभावित 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेन्द्र चहल

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर