HomeICC World test championshipWorld Test Championship: भारत की करारी हार के बाद पाकिस्तान को एक...

World Test Championship: भारत की करारी हार के बाद पाकिस्तान को एक स्थान का फायदा, देखें ताजा पॉइंट्स टेबल

World Test Championship: भारत की करारी हार के बाद पाकिस्तान को एक स्थान का फायदा, देखें ताजा पॉइंट्स टेबल
World Test Championship: भारत की करारी हार के बाद पाकिस्तान को एक स्थान का फायदा, देखें ताजा पॉइंट्स टेबल

जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के धमाकेदार शतक के दम पर इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। मेजबानों ने 378 रनों के लक्ष्य को पांचवें दिन बिना कोई विकेट पूरा कर लिया। चौथे दिन नाबाद रहने वाले बेयरस्टो और रूट पांचवें दिन भी नाबाद रहे। रूट ने 173 गेंदों में 142 रनों की पारी खेली। जबकि बेयरस्टो ने मैच का दूसरा शतक पूरा करते हुए 114 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में 106 रन बनाए थे।

- Advertisement -

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और जो रूट प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट हारने के बाद सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। इतना ही नहीं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी टीम इंडिया को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी टीम इंडिया को भारी नुकसान

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में पांचवां टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चौथे पायदान पर फिसल गई है। स्लो ओवर रेट के कारण उनको 2 अंक भी गंवाने पड़े। अब 12 मैचों में 6 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ के साथ भारत के खाते में 75 अंक बचे हैं। उनका जीत का प्रतिशत 52.08 रह गया है। वहीं इंग्लैंड 64 अंक और 33.33 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है।

उधर पाकिस्तान की टीम तीसरे पायदान पर आ गई है। 7 टेस्ट में पाकिस्तान ने 3 जीत की बदौलत 44 पॉइंट और 52.38 प्रतिशत अंक हासिल किए। पहले नंबर 1 ऑस्ट्रेलिया विराजमान हैं। ऑस्ट्रेलिया 9 मैचों में 84 अंक और 77.78 प्रतिशत अंक अर्जित कर चुकी है। दूसरे नंबर पर 71.43 प्रतिशत अंकों वाली साउथ अफ्रीका की टीम नजर आ रही है।

- Advertisement -

भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट संक्षिप्त स्कोर

भारत: पहली पारी- 416/10 (84.5), ऋषभ पंत- 146, जेम्स एंडरसन- 5/60

इंग्लैंड: पहली पारी- 284/10 (61.3), जॉनी बेयरस्टो- 106, मोहम्मद सिराज- 4/66

भारत: दूसरी पारी- 245/10 (81.5), चेतेश्वर पुजारा- 66, बेन स्टोक्स- 4/33

इंग्लैंड: दूसरी पारी- 378/3 (76.4), जो रूट- 142, जसप्रीत बुमराह- 2/74

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर