एजबेस्टन में जारी पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य रखा है। चौथे दिन तीन विकेट पर 125 रनों से आगे खेलते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कल 50 रनों पर नाबाद रहने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 66 रन बनाने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार हुए। जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 57 रनों की पारी खेली। बता दें कि तीसरे दिन वे 30 रनों पर नॉट आउट लौटे थे।
पहली पारी के शतकवीर रवींद्र जडेजा इस बार 23 रन ही बना पाए। जबकि विराट कोहली ने 20 और श्रेयस अय्यर ने 19 रनों की पारी खेली।
बेन स्टोक्स ने झटके 4 विकेट
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सबसे सफल गेंदबाज बेन स्टोक्स रहे। इस ऑलराउंडर गेंदबाज ने 11.5 ओवर में 33 रन के बदले 4 विकेट झटके। इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड और मैटी पॉट्स ने दो-दो विकेट हासिल किए। जबकि एक-एक विकेट जेम्स एंडरसन और जैक लीच को मिला।
पहली पारी में भारत को मिली थी 132 रनों की लीड
इंग्लैंड द्वारा पहले बलेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रनों का स्कोर बनाया था। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 146 और ऑराउंडर रवींद्र जडेजा ने 104 रनों का सैकड़ा जमाया था। 416 रनों के जवाब में भारत ने इंग्लैंड को 284 रनों पर रोकते हुए 132 रनों की लीड हासिल की थी। तब जॉनी बेयरस्टो ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली थी। वहीं भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट और कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए थे।