HomeNewsधमाकेदार जीत के बाद इन 2 शर्तों को पूरा करते ही सेमीफाइनल...

धमाकेदार जीत के बाद इन 2 शर्तों को पूरा करते ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा भारत

धमाकेदार जीत के बाद इन 2 शर्तों को पूरा करते ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा भारत
भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत ने धमाकेदार वापसी करते हुए स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके पहले उन्होंने अफगानिस्तान को 66 रनों से धूल चटाई थी। टीम इंडिया के लिए मुकाबला एकतरफा रहा, जहां पहले जडेजा-शमी की घातक गेंदबाजी और फिर केएल राहुल की तूफ़ानी फिफ्टी के आगे स्कॉटलैंड ने बड़ी आसानी से हथियार डाल दिए।

- Advertisement -

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम 17.4 ओवर में 85 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट झटके।

इसके बाद 86 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 6.3 ओवर में केवल 2 के नुकसान पर हासिल कर लिया। लोकेश राहुल ने महज 19 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की सहायता से 19 बॉल में 50 रनों का अर्धशतक लगाया। वहीं रोहित शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए। टी-20 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

पॉइंट्स टेबल पर नंबर 3 पर पहुंचा भारत

स्कॉटलैंड के 86 रनों के लक्ष्य को केवल 39 गेंदों में हासिल करने के बाद भारत 4 अंक और 1.61 के नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। जबकि अफगानिस्तान अब चौथे स्थान पर फिसल गया। वहीं पहले नंबर पर पाकिस्तान और दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड का कब्जा बरकरार है। नेट रन रेट के मामले में अब भारतीय टीम अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड से आगे निकल गई है।

- Advertisement -

भारत को पूरे करने होंगे 2 समीकरण

स्कॉटलैंड पर 8 विकेट की जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को केवल 2 समीकरण और सहीं करने होंगे। अब अगर 7 नवंबर को अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है, तब सबसे पहला और सबसे कठिन समीकरण खुद-ब-खुद पूरा हो जाएगा। पहला समीकरण पूरा होने के बाद 8 नवंबर को नामीबिया के विरुद्ध जीत हासिल कर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकेगा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर